Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 15/05/2018
7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

15 मई 2018

7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना
पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंप दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए इनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1. मेसर्स शुभलाभ ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड 211, मेगासिटी चेंबर्स, 1, इंडिया एक्स्चेंज प्लेस, कोलकाता-700001, पश्चिम बंगाल 05.00654 05 मार्च, 1998 22 मार्च, 2018
2. मेसर्स साहने फाइनैंसर्स जम्मू लिमिटेड
(पूर्व नाम- मेसर्स साहने फाइनैंसर्स जम्मू प्राइवेट लिमिटेड)
मणी राम मार्केट, कनक मंडी, जम्मू- 180 001 11.00025 22 नवम्बर, 2011 05 अप्रैल, 2018
3. मेसर्स डाकसूम फ़ाइनेंस लिमिटेड
(पूर्व नाम- मेसर्स डाकसूम फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड)
मणी राम मार्केट, कनक मंडी, जम्मू-180 001 11.00035 24 मार्च, 2008 09 अप्रैल, 2018
4. मेसर्स यू. पी. इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड 10, अशोक मार्ग, लखनऊ-226 001, उत्तर प्रदेश बी-12.00429 27 दिसम्बर, 2002 11 अप्रैल, 2018
5. मेसर्स स्नम इन्वेस्टमेंटस् प्राइवेट लिमिटेड 207, कुसल बाज़ार, 32-33, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली-110 019 बी-14.01925 07 सितम्बर, 2000 13 अप्रैल, 2018
6. मेसर्स टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड टोरेंट हाउस, आश्रम रोड के सामने, अहमदाबाद-380009 बी. 01.00542 22 अप्रैल, 2015 16 अप्रैल, 2018
7. मेसर्स ब्रैंडन एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 96, बजाज भवन, नौवीं मंजिल, 226, नरिमन पाइंट, मुंबई- 400 021 13.00119 26 फ़रवरी, 1998 24 अप्रैल, 2018

ऐसे में, पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/2997

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।