Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 19/07/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 16 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

19 जुलाई 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 16 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित सोलह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी
का नाम
कार्यालयीन
पता
पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं
प्रमाणपत्र जारी
करने का दिनांक
प्रमाणपत्र निरस्त
करने का दिनांक
1 मेसर्स अपूर्वा मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड 5, क्लाइव रो, तृतीय तल, रूम नंबर 73, थाना-बुर्राह बाज़ार, कोलकाता-700 001 बी-05.04098 19 मार्च 2001 18 मई 2018
2 मेसर्स स्वामी विनिमय लिमिटेड (पूर्व नाम स्वामी विनिमय प्राइवेट लिमिटेड) 35, सी.आर. एवेन्यू, छठ्ठी मंजिल, बौबाजार, कोलकाता-700 012 बी-05.05629 28 जुलाई 2009 18 मई 2018
3 मेसर्स एस्स एस्स प्रीत फ़ाइनेंस लिमिटेड 98, सैक्टर 1,रेल्वे रोड, नानक नगर, जम्मू-180 001 11.00016 10 जून 2008 07 जून 2018
4 मेसर्स इशर फ़ाइनेंस लिमिटेड शिवानी मार्केट, पहली मंजिल, गांधी नगर, जम्मू-180 004 ए-1100051 22 नवम्बर 2011 07 जून 2018
5 मेसर्स भनोट फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड भनोट हाउस, काची छावनी, जम्मू-180 001 बी-1100052 10 जून 2008 07 जून 2018
6 मेसर्स एसएसएमबी फ़ाइनेंस एंड इन्वेस्ट्मेंट्स लिमिटेड 72, श्रीनिवासपुरम, कोवाई मेन रोड, अविनाशी-600 024, तमिलनाडू बी-07.00727 20 मई 2002 12 जून 2018
7 मेसर्स सिल्वर स्काइ फ़ाइनेंस लिमिटेड 15 (पुराना नं.:5/1), नॉर्थ गंगई अम्मन कोइल स्ट्रीट, कोडंबक्कम, चेन्नई -600 024, तमिलनाडू बी-07.00508 28 अक्टूबर 2000 12 जून 2018
8 मेसर्स सिलेश फ़ाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 38, रेस कोर्स, कोयंबटूर-641 018 तमिलनाडू बी-07.00569 12 फरवरी 2001 12 जून 2018
9 मेसर्स एपीएम इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड यूआर हाउस, द्वितीय तल, 10576 सी, अविनाशी रोड, कोयंबटूर -641 018, तमिलनाडू 07.00059 04 मार्च 1998 12 जून 2018
10 मेसर्स कानी इंवेस्टमेंट्स एंड क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड 187/12, अरकाट रोड, अलवारथिरु नगर, चेन्नई-600 087 बी-07.00720 27 अप्रैल 2002 12 जून 2018
11 मेसर्स जस्सी डिपोजिट्स प्राइवेट लिमिटेड गाँव-धीना, पोस्ट-जालंधर कैंट, जालंधर--144 005, पंजाब बी-06.00334 27 अप्रैल 2006 15 जून 2018
12 मेसर्स जस्सी इंवेस्टमेंट एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड गाँव-धीना, पोस्ट-जालंधर कैंट, जालंधर-144 005, पंजाब बी-06.00378 25 फरवरी 2010 15 जून 2018
13 मेसर्स मधुकन फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड प्लॉट नं. 566/567, मधुकन हाउस, कलारापुट, सबरा सही, रसुलगढ़, भुवनेश्वर-751010 बी-04.00006 06 मार्च 1998 18 जून 2018
14 मेसर्स जगतजित शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड शुगर मिल्स कॉम्प्लेक्स, जी टी रोड, फगवाड़ा, पंजाब 06.00090 24 अप्रैल 1998 19 जून 2018
15 मेसर्स एसआरयु शेयर ब्रोकर्स लिमिटेड (वर्तमान नाम नोवा पब्लिकेशन्स इंडिया लिमिटेड) 41,चन्दन नगर, जालंधर, पंजाब बी-06.00505 28 जून 2001 19 जून 2018
16 मेसर्स किंग्जवे फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड किंग्जवे हाउस, न्यू मार्केट, जम्मू-180 001 बी-1100038 20 नवम्बर 2000 19 जून 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अनिरुध्द डी. जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/181

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।