Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 23/07/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

23 जुलाई 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी
करने का दिनांक
प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स विंटेज सिक्युरिटिज लिमिटेड 58/3, बी.आर.बी, बसु रोड, प्रथम तल, कोलकाता
पश्चिम बंगाल - 700 001
05.00237 20 फरवरी 1998 13 जून 2018
2 मेसर्स क्लास ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड 309 टोडी चेंबर्स, 2 लाल बाज़ार स्ट्रीट, कोलकाता
पश्चिम बंगाल - 700 001
05.00709 07 मार्च 1998 13 जून 2018
3 मेसर्स हर्क्यूलस ट्रेडिंग कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड निक्को हाउस, 2, हेयर स्ट्रीट,
कोलकाता
पश्चिम बंगाल - 700 001
05.00889 11 मार्च 1998 13 जून 2018
4 मेसर्स निक्को फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड निक्को हाउस, 2, हेयर स्ट्रीट,
कोलकाता
पश्चिम बंगाल - 700 001
05.00261 19 फरवरी 1998 13 जून 2018
5 मेसर्स डेनोवो इन्वेस्टमेंटस लिमिटेड 25, स्ट्रॅण्ड रोड,
कोलकाता
पश्चिम बंगाल - 700 001
05.00874 11 मार्च 1998 18 जून 2018
6 मेसर्स मालू ट्रेडर्स (प्रा) लिमिटेड 18, अर्मेनिअन स्ट्रीट (प्रथम तल), कोलकाता
पश्चिम बंगाल - 700 001
05.02296 16 मई 1998 18 जून 2018
7 मेसर्स मेघा इन्वेस्टमेंटस प्राइवेट लिमिटेड 7, शंभुनाथ मुलिक लेन,
कोलकाता
पश्चिम बंगाल - 700 007
05.00502 02 मार्च 1998 19 जून 2018
8 मेसर्स एसकेआईएल कैपिटल लिमिटेड
(पूर्व नाम मेसर्स श्री कन्यका इन्वेस्टमेंटस लिमिटेड)
अशोका कपिटोल, यूनिट नंबर 404, चतुर्थ तल, रोड नंबर.2, बंजारा हिल्स, हैदराबाद
तेलंगाना - 500 034
09.00169 24 फरवरी 2014 21 जून 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/200

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।