Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 06/08/2018
रिज़र्व बैंक ने 28 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

06 अगस्त 2018

रिज़र्व बैंक ने 28 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. सं. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1. मेसर्स स्टील सिटी ऑटोमोटिव्स प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 67, न्यू बरदवारी, साक्ची, जमशेदपुर, पूर्ब सिंहभूम, झारखंड - 831 001 बी.15.00032 25 सितंबर 2001 27 जून 2018
2. मेसर्स हिन्दुस्तान प्रोडक्ट्स लिमिटेड सिहोडी, डाकघर - सिर्सिया, गिरिडीह, झारखंड - 815 301 बी.15.00051 11 दिसंबर 2002 27 जून 2018
3. मेसर्स रांची फाइनैंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड वेस्ट मार्केट रोड, अपर बाजार, रांची, झारखंड - 834 001 बी.15.00046 18 मार्च 2002 27 जून 2018
4. मेसर्स पीडी कॉमर्शियलस प्राइवेट लिमिटेड झाऊगंज, पटना सिटी, थाना - चौक, पटना, बिहार - 800 008 बी.15.00023 14 जून 2001 27 जून 2018
5. मेसर्स नवीन मोटर्स लिमिटेड 116ई, श्रीकृष्णापुरी, थाना - पटना, पटना, बिहार - 800 001 प्लॉट नंबर सी-1, इंडस्ट्रियल क्षेत्र, पटलीपुत्र कालोनी, पटना - 800 001 बी.15.00009 12 मार्च 1998 27 जून 2018
6. मेसर्स वसुंधरा लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड 114, जगत ट्रेड सेंटर, फ्रेजर रोड, थाना - कोतवाली, पटना, बिहार - 800 001 बी.15.00025 12 जुलाई 2001 27 जून 2018
7. मेसर्स फॉर्च्यून एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड सी-25, भगवानदास रोड, जयपुर 10.00064 02 मई 1998 28 जून 2018
8. मेसर्स चिड़ावा इन्वेस्टमेंट लिमिटेड घाना सिवर, बाइपास रोड, भरतपुर, राजस्थान - 321 001 10.00007 02 मार्च 1998 28 जून 2018
9. मेसर्स नंद ऑटो हायर पर्चेज लिमिटेड स्टेशन रोड, उझानी, बदायुं (उप्र) - 243 639 ए-12.00390 20 जून 2008 03 जुलाई 2018
10. मेसर्स पी डी कपूर फाइनैंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में डॉल्फिन सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के रूप में जाना जाता था) बी-2/200, ए-10ए, लेन नं-14, रविन्द्र पुरी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश - 221 005 कॉर्पोरेट कार्यालय - 801, इंटरनेशनल ट्रेड टावर, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली - 110 019 बी-12.00146 01 सितंबर 2017 04 जुलाई 2018
11. मेसर्स हेम तेज फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड न्यू नं. 17, पूराना नं. 24, कंडप्पा मुदाली स्ट्रीट, चेन्नै - 600 079 बी-07.00654 02 नवंबर 2001 04 जुलाई 2018
12. मेसर्स करूपार इंवेस्टमेंट्स एंड फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड न्यू नं.2, ओल्ड नं. 26, तृतीय मंजिल, डॉ नायर रोड, टी नगर, चेन्नै - 600 017 07.00036 04 मार्च 1998 04 जुलाई 2018
13. मेसर्स संबंदम इंवेस्टमेंट एंड लीज़िंग लिमिटेड पी.बॉक्स नं. 1, कामराज नगर कालोनी, सलेम - 636 014 बी-07.00288 29 जुलाई 2003 05 जुलाई 2018
14. मेसर्स बदाम फाइनैंस एंड लीज़िंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 6-1-1081, लकड़ी का पुल, हैदराबाद, तेलंगाना - 500 004 बी-09.00355 05 जून 2002 28 जून 2018
15. मेसर्स वम्सधारा फाइनैंस कंपनी लिमिटेड पेपर सिटी, जी टी रोड, श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश - 532 001 बी-09.00386 09 जनवरी, 2002 28 जून 2018
16. मेसर्स ओटीएस फाइनैंस लिमिटेड 40-6-24, होटल कांधारी लेन, वेंकटेस्वरपुरम, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश - 520 010 बी-09.00277 04 दिसंबर 2000 29 जून 2018
17. मेसर्स भविष्य भारती फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड प्लॉट नं. 33, एच नं.2-4-28/15, वेंकटेस्वर कॉलोनी, सिकंदराबाद, तेलंगाना - 500 010 बी-09.00331 10 अप्रैल 2001 02 जुलाई 2018
18. मेसर्स वीराट फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड लेक व्यू प्लाज़ा, पांचवीं मंजिल, प्लॉट नं 127 एंड 128 अमर को-ऑपरेटिव सोसाइटी, दर्गम चेरुवु के समीप, माधापुर, हैदराबाद - 500 033 09.00182 17 सितंबर 1998 03 जुलाई 2018
19. मेसर्स शृंखला फाइनैंस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड मघाई का बगीचा, कटनी, मध्य प्रदेश-483 501 बी-03.00094 01 दिसंबर 1999 04 जुलाई 2018
20. मेसर्स एसएमजे सिक्युरिटीज एंड फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड एफएफ-142, प्रथम तल, प्राइम ट्रेड सेंटर, 14, सिख मोहल्ला मेन रोड, कोठारी बाजार के पास, इंदौर, मध्य प्रदेश - 452 007 बी-03.00121 15 जनवरी 2005 04 जुलाई 2018
21. मेसर्स श्री कांकरिया टी एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड प्रथम तल, सेंट्रल पोइंट, 88-89 सपना संगीता रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश - 452 001 03.00053 27 मार्च 1998 04 जुलाई 2018
22. मेसर्स शेर सिक्योरिटीज लिमिटेड 835, जवाहर गंज, जबलपुर, मध्य प्रदेश - 482 002 बी-03.00162 09 जनवरी 2003 04 जुलाई 2018
23. मेसर्स पटेल निगम फाइनैंस एंड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड रामा भवन, लालु भईया की तलइया, कटनी, (मध्य प्रदेश) - 483 501 बी-03.00151 31 जनवरी 2002 04 जुलाई 2018
24. मेसर्स मानसाता फाइनैंस एंड लीज़िंग लिमिटेड दीपक सदन, स्टेशन गंज मेन रोड, नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश - 487 001 बी-03.00157 23 जुलाई 2009 04 जुलाई 2018
25. मेसर्स चेयर फाइनैंस एण्ड इन्वेस्टमेंट प्रा. लि. दि अग्रवाल कॉरपोरेट हॉउस, पांचवीं मंजिल, 1, संजना पार्क, अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास, बिचोली मर्दाना मेन रोड, इंदौर - 452 016, मध्य प्रदेश बी-03.00117 25 सितंबर 2000 04 जुलाई 2018
26. मेसर्स बी जजोदिया फाइनैंशियल एंड मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा. लि. 872, राइट टॉउन, जबलपुर - 482 001, मध्य प्रदेश बी-03.00092 22 सितंबर 1999 04 जुलाई 2018
27. मेसर्स विश्व गुलाब फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 28-दशहरा मैदान, उज्जैन, मध्य प्रदेश 456 010 बी-03.00113 25 सितंबर 2000 04 जुलाई 2018
28. मेसर्स उत्तम लीज़िंग एंड कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड हाउस नं. 364, विष्णुपुरी एनेक्स, इंदौर, मध्य प्रदेश - 452 001 बी-03.00177 01 अक्तूबर 2015 04 जुलाई 2018

परिणामस्वरूप, पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/329

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।