Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 12/10/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

12 अक्टूबर 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1. एवरग्रीन कॉमर्शियल कंपनी लिमिटेड 35, चित्तरंजन एवेन्यू, द्वितीय तल, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल 05.02435 16 मई 1998 11 जुलाई 2018
2. मेटी फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड सुइट नंबर 733, मार्शल हाउस, 33/1, एन एस रोड, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.04977 22 मई 2003 10 जुलाई 2018
3. एटा बिल्डर्स एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान में एटा फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड) 20बी, अब्दुल हमीद स्ट्रीट, चतुर्थ तल, कोलकाता-700 069, पश्चिम बंगाल बी.05.03271 01 जनवरी 2001 13 जुलाई 2018
4. यू-निक ट्रकोम प्राइवेट लिमिटेड 22बी, रबीन्द्र सारणी, द्वितीय तल, कोलकाता-700 073, पश्चिम बंगाल बी.05.05052 27 मई 2003 16 जुलाई 2018
5. अमित मर्केंटाइल एंड होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड पी-31/ए, कलाकार स्ट्रीट, चतुर्थ तल, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगाल बी.05.03963 04 जनवरी 2001 09 जुलाई 2018
6. एच.बी. मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड 4, जगबंधु, बोरल लेन, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगाल 05.00819 11 मार्च 1998 09 जुलाई 2018
7. ओलंपिक कमर्शियल इंटरप्राइजेज लिमिटेड 96, गार्डेन रीच रोड, कोलकाता-700 023, पश्चिम बंगाल 05.01754 27 अप्रैल 1998 30 जून 2018
8. जानकी ट्रेड एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 229 ए जे सी बोस रोड, क्रेसेंट टावर 2एच, थाना भबानीपुर, कोलकाता-700 020, पश्चिम बंगाल बी-05.05304 29 अगस्त 2003 10 जुलाई 2018
9. पायल निवेश एंड विनियोग प्राइवेट लिमिटेड 7ए, हॉस्पिटल स्ट्रीट, कोलकाता-700 072, पश्चिम बंगाल 05.02950 26 सितम्बर 1998 04 जुलाई 2018
10. शुभराज ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड अवनी हाइट्स, 59ए, चौरंगी रोड, कोलकाता-700 020, पश्चिम बंगाल बी.05.05209 28 अगस्त 2003 10 जुलाई 2018
11. राघव मर्केंटाइलस प्राइवेट लिमिटेड एफ एम सी फॉर्चुना, 234/3ए, ए जे सी बोस रोड, द्वितीय तल, रूम नंबर ए 14, कोलकाता-700 020, पश्चिम बंगाल बी.05.05489 25 अप्रैल 2003 16 जुलाई 2018
12. गोकुल ऑटो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड 83/85, नेताजी सुभाष रोड, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.02973 17 अक्टूबर 1998 02 जुलाई 2018
13. अमर फौजी मोटर एंड जनरल फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड प्रथम तल, अमर श्री कॉम्प्लेक्स-II, दिल्ली रोड, मेरठ-250 002, उत्तर प्रदेश बी-12.00418 24 जुलाई 2008 31 जुलाई 2018
14. महेंद्र इंस्टाल्मेंट्स सप्लाई लिमिटेड फ्रेंड्स मार्केट, श्यामगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश-243 005 बी-12.00306 27 नवम्बर 2013 01 अगस्त 2018
15. आनंदेश्वर लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड 16/17, जी ग्राउंड फ्लोर, सिविल लाइंस, कानपुर, उत्तर प्रदेश-208 001 बी-12.00201 26 जुलाई 2000 31 जुलाई 2018
16. श्री महावीर ऑटो फ़ाइनेंस (मद्रास) लिमिटेड नंबर 2, चंदरप्पा मुदाली स्ट्रीट, शोकार्पेट, चेन्नई-600 079 बी-07.00541 15 दिसम्बर 2000 01 अगस्त 2018
17. इको कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड 34, एजरा स्ट्रीट, द्वितीय तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.06646 30 अक्टूबर 2006 13 जुलाई 2018
18. एकोर्ड कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड 46, बी.बी. गांगुली स्ट्रीट, चतुर्थ तल, आर नंबर 12, पी एस12, बौ बाज़ार, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल बी-05.04803 19 मार्च 2003 09 अगस्त 2018
19. ट्रांस एशिया स्टॉक सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड सागर इस्टेट, छठ्ठी मंजिल, 2 क्लाइव घाट स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.02187 24 सितम्बर 2001 13 जुलाई 2018
20. एक्सट्रीम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 1666-बी-3, शॉप -3-एच, एफ/एफ, गोविंदपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी, दक्षिणी दिल्ली-110 019 बी-14.02236 26 नवम्बर 2001 02 अगस्त 2018
21. धारीवाल फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड हिमालया को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड, प्लॉट नंबर 10, सैक्टर 22, द्वारका, दिल्ली- 110 075 बी-14.02006 10 अक्टूबर 2000 02 अगस्त 2018
22. इंटरनेशनल कॉमेंटर लिमिटेड 602, मर्केंटाइल हाउस, 15 कस्तूरबा गांधी मार्ग, न्यू दिल्ली-110 001 14.01036 10 अगस्त 1998 02 अगस्त 2018
23. डी.आर. ढींगरा फ़ाइनेंस लिमिटेड बी- 11, राज कमल सदन, कम्यूनिटी सेंटर, प्रीत विहार, विकास मार्ग, दिल्ली-110 092 बी-14.02409 02 जुलाई 2001 02 अगस्त 2018
24. ज्वालाजी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड 1898/18, गोविंदपुरी एक्सटेंशन, नई दिल्ली-110 019 बी-14.02054 18 अप्रैल 2001 02 अगस्त 2018
25. जे.आर.बी फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड डी- 34, प्रथम तल, इस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली-110 019 बी.14.02722 11 अक्तूबर 2002 02 अगस्त 2018
26. डैफोडिल इंवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड प्लाज़ा सिनेमा बिल्डिंग, टॉप फ्लोर, एच ब्लॉक, कन्नॉट सर्कल, नई दिल्ली-110 001 14.00478 19 मार्च 1998 02 अगस्त 2018
27. इंडस वैली इंवेस्टमेंट एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 414/1, चतुर्थ तल, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, जनकपुरी, नई दिल्ली-110 058 14.00739 04 मई 1998 02 अगस्त 2018
28. जूही (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड 2150/3ए, मेन पटेल रोड, वेस्ट पटेल नगर, मेट्रो पिलर नंबर 245, (शादीपुर डिपोट के पास) नई दिल्ली-110 018 14.01473 01 अप्रैल 1999 02 अगस्त 2018
29. धरोवर फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड ए-30, ब्लॉक-बी-1, तृतीय तल, मोहन को-ऑप. इंडस्ट्रियल इस्टेट, नई दिल्ली-110 044 14.00062 24 फ़रवरी 1998 02 अगस्त 2018
30. आई आर सी वर्ल्डवाइड कूरियर्स लिमिटेड 846, जोशी रोड, करोल बाग, नई दिल्ली-110 005 बी-14.03246 21 फरवरी 2012 02 अगस्त 2018
31. डी. एस कैपिटल एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड एफ-2/1, खानपुर एक्सटेंशन, नई दिल्ली-110 062 14.00426 11 मार्च 1998 02 अगस्त 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/861

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।