Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 11/02/2019
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 32 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

11 फरवरी 2019

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 32 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. कोंकण कैपफ़िन लिमिटेड 419, हिन्द राजस्थान बिल्डिंग, डी एस फालके रोड, दादर,मुंबई-400 014 13.00835 26 मई, 1998 13 दिसम्बर, 2018
2. विविधा फ़ाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 1501, कैप्री हाइट, 15वीं मंजिल, संत एंड्र्यूज रोड, पाली रोड, सीटीएस नंबर 839, प्लॉट नंबर 243, बांद्रा पश्चिम, मुंबई-400 050 बी-13.01618 20 जून, 2002 14 दिसम्बर, 2018
3. चेकसंस ब्रोकिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 224ए, आचार्य जगदीश चन्द्र बोस रोड, एलगेंट टॉवर्स, द्वितीय तल, कोलकाता-700 017, पश्चिम बंगाल बी.05.05113 19 जून, 2003 26 दिसम्बर, 2018
4. टार्जन ट्रैकॉन प्राइवेट लिमिटेड 1, ब्रिटिश इंडियन स्ट्रीट, रूम नंबर 205 डी, द्वितीय तल, हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 069, पश्चिम बंगाल बी.05.05058 28 मई, 2003 28 दिसम्बर, 2018
5. एवरग्रीन ट्रेडस एंड फ़ाइनेंसिज प्राइवेट लिमिटेड 1, ब्रिटिश इंडियन स्ट्रीट, रूम नंबर 205 डी, द्वितीय तल, कोलकाता-700 069, पश्चिम बंगाल 05.02205 16 मई, 1998 28 दिसम्बर, 2018
6. स्कोप टाई-अप प्राइवेट लिमिटेड 3सी, मदन स्ट्रीट, तृतीय तल, कोलकाता-700 072, पश्चिम बंगाल बी.05.05060 20 मई, 2003 02 जनवरी, 2019
7. सूर्य इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट्स लिमिटेड 14/1बी, एजरा स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.00972 18 मार्च, 1998 04 जनवरी, 2019
8. बाबूलाल नंदलाल बोहरा प्राइवेट लिमिटेड 60, डॉक्टर सुंदरी मोहन एवेन्यू, द्वितीय तल, कोलकाता-700 014, पश्चिम बंगाल बी-05.04672 28 नवम्बर, 2001 04 जनवरी, 2019
9. अजंता लीज़िंग एंड रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड 58 चौरंजी रोड, पी एस शेक्सपियर सरणी, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल बी-05.03559 12 फ़रवरी, 2004 04 जनवरी, 2019
10. अभिनंदन फिनटेक्स प्राइवेट लिमिटेड 113 पार्क स्ट्रीट, नॉर्थ ब्लॉक, चतुर्थ तल, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता-700 017, पश्चिम बंगाल बी-05.05792 19 नवम्बर, 2003 04 जनवरी, 2019
11. आर्टेक मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड सुखसदन बिल्डिंग, 52बी शेक्सपियर सरणी, द्वितीय तल, सुइट नंबर 2ई, कोलकाता-700 017, पश्चिम बंगाल बी.05.04361 13 सितम्बर, 2001 04 जनवरी, 2019
12. अंबर कॉम्मोडील प्राइवेट लिमिटेड अन्नपूर्णा अपार्टमेंट’, 12-ए, लॉर्ड सिन्हा रोड, छठवीं मंजिल, फ्लैट नंबर -601-ए, पी एस-पार्क स्ट्रीट, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल बी.05.05320 03 नवम्बर, 2003 07 जनवरी, 2019
13. अनिन्द्र सेल्स प्राइवेट लिमिटेड 2सी, मंगलम 35, अहिरिपुकुर रोड, कोलकाता-700 019, पश्चिम बंगाल बी-05.05964 12 नवम्बर, 2003 07 जनवरी, 2019
14. आर्क फाइनेंशियल सर्विसेस बॉम्बे प्राइवेट लिमिटेड
(वर्तमान में अंहिता फाइनेंशियल सर्विसेस (बॉम्बे) प्रा. लिमिटेड)
तृतीय तल, कार्यालय नंबर 64, पोद्दार चेंबर्स 23, पारसी बाज़ार स्ट्रीट, फोर्ट, मुंबई-400 001 13.01001 10 सितम्बर, 1998 07 जनवरी, 2019
15. अमृत लीजफ़िन प्राइवेट लिमिटेड 26, बैरामजी टाउन रोड, नागपुर-440 013, महाराष्ट्र बी-13.01614 20 जून, 2002 07 जनवरी, 2019
16. कृणाल फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड 15, मोहननगर सोसाइटी, एम.एन. कॉलेज रोड, विसनगर, जिला मेहसाना, गुजरात-384 315 बी.01.00408 03 अप्रैल, 2002 जनवरी 11, 2019
17. रंगोली लीज एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड प्रेसिडेंट प्लाज़ा बी ब्लॉक, सातवीं मंजिल, आरटीओ रिंग रोड के पास, सूरत-395 001, गुजरात 01.00226 27 अप्रैल, 1998 जनवरी 11, 2019
18. तरुज्योत इंवेस्टमेंट लिमिटेड सी/ओ अफाली फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, नवघाजा मोहल्ला, कला मंदिर रोड के पास, बड़ौदा-390 001, गुजरात 01.00087 09 मार्च, 1998 11 जनवरी, 2019
19. प्रकाश फाइनेंशियल सर्विसेस (गुजरात) लिमिटेड
(पूर्व में कल्प-प्रकाश फ़ाइनेंस लिमिटेड)
इन्दु चाचा हाउस, छानी के सामने, ऑक्ट्राई नाका, वडोदरा-390 002, गुजरात 01.00062 06 अप्रैल, 2005 11 जनवरी, 2019
20. आवाज फ़ाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 6, कामदुर्गा को. ऑप. हॉउसिंग सोसाइटी, अंकुर क्रॉस रोड के पास, नारनपुरा, अहमदाबाद-380 013, गुजरात बी.01.00301 12 अक्टूबर, 2000 11 जनवरी, 2019
21. व्हाइटपिन टाई-अप लिमिटेड 251, जी. टी. रोड, जिंदल मैनशन, लिलुआ, हावड़ा-711 204, पश्चिम बंगाल बी.05.05768 02 जुलाई, 2003 14 जनवरी, 2019
22. अनमोल डिस्ट्रिब्युटर्स प्राइवेट लिमिटेड 39बी, कंकुरगाछी, दूसरी लेन, तृतीय तल, कोलकाता-700 054, पश्चिम बंगाल बी.05.03665 13 फ़रवरी, 2001 14 जनवरी, 2019
23. मसालिया फ़ाइनेंस लिमिटेड 5, डायमंड प्लाज़ा, लक्ष्मी नारायण शॉपिंग सेंटर, पोद्दार रोड, मालाड (पूर्व), मुंबई-400 097 13.00033 18 फ़रवरी, 1998 14 जनवरी, 2019
24. आरटीजी एक्सचेंज लिमिटेड (पूर्व में गड़िया ग्लोबल फोरेक्स लिमिटेड) 3 चैपल रोड, जेफ कैटरर्स के पास, ऑफ हिल रोड, बांद्रा पश्चिम, मुंबई-400 050 बी-13.00160 02 मार्च, 1998 14 जनवरी, 2019
25. कैपमैन फ़ाइनेंशियल्स लिमिटेड 215, द्वितीय तल, बिल्डिंग नंबर 1, कामधेनु अपना घर यूनिट-14, सीएचएस लिमिटेड, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई-400 053 13.00382 23 मार्च, 1998 14 जनवरी, 2019
26. अरिहंत मंगल सेक्यूरिटीज प्राइवेट लिमिटेड गणेश कॉम्प्लेक्स, एन एच-6 बॉम्बे रोड, रघुदेवपुर, हावड़ा-711 332, पश्चिम बंगाल बी-05.05548 24 सितम्बर, 2003 15 जनवरी, 2019
27. रघुवर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड 117, एलजीएफ, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, बाराखम्बा लेन, नई दिल्ली-110 001 14.00394 11 मार्च, 1998 16 जनवरी, 2019
28. गोल्डफिल्ड्स लीज़िंग फ़ाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड शीर्ष तल, प्लाज़ा सिनेमा बिल्डिंग, एच ब्लॉक, कनॉट सर्कस, नई दिल्ली-110 001 14.01810 जुलाई 10, 2000 18 जनवरी, 2019
29. मनोहर क्रेडिट एंड ग्रोथ फ़ंड प्राइवेट लिमिटेड 306/104, आशीर्वाद इंक्लेव, आई पी एक्सटेंसन, पटपड़गंज, नई दिल्ली-110 092 बी-14.01805 10 जुलाई, 2000 18 जनवरी, 2019
30. शकुन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड बेहल निवास, सुंदर सिनेमा के पास, सपरूँ, सोलन, हिमाचल प्रदेश-173 211 बी-06.00195 17 जुलाई, 2002 22 जनवरी, 2019
31. कोसी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट नंबर 6, द्वितीय तल, श्री राम गार्डंस, कांके रोड, रांची-834 004, झारखंड बी-15-00064 15 दिसम्बर, 2017 23 जनवरी, 2019
32. अल्टिमेट मैनेजमेंट एंड फ़ाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 233 शॉपिंग सेंटर, कोटा, राजस्थान-324 007 बी-10.00131 जुलाई 09, 2008 24 जनवरी, 2019

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1902

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।