Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 28/08/2018
प्राधिकार प्रमाण पत्र निरस्त किया जाना - मेसर्स टेक महिंद्रा लिमिटेड, नोएडा

28 अगस्त 2018

प्राधिकार प्रमाण पत्र निरस्त किया जाना -
मेसर्स टेक महिंद्रा लिमिटेड, नोएडा

भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत प्रदान किए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए, निम्नलिखित भुगतान प्रणाली ऑपरेटर (पीएसओ) के प्राधिकार प्रमाणपत्र (सीओए) को कंपनी द्वारा प्राधिकरण को स्वैच्छिक रूप से छोड़ने के कारण निरस्त कर दिया है।

कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता सीएओ संख्या और तारीख भुगतान प्रणाली अधिकृत है निरस्तीकरण की तारीख
टेक महिंद्रा लिमिटेड, नोएडा ए-20, सेक्टर 60, नोएडा 201 301 59/2013
19.09.2013
प्रीपेड कार्ड निर्गमन 28.08.2018

सीओए निरस्त करने के बाद, उपरोक्त कंपनी प्री-पेड कार्ड जारी करने के कारोबार को नहीं कर सकती है। हालांकि, मेसर्स टेक महिंद्रा लिमिटेड, नोएडा पर पीएसओ के रूप में वैध दावा करने वाले ग्राहक या व्यापारी, इस निरस्तीकरण की तारीख से दो साल के भीतर अर्थात 27.08.2020 तक अपने संबंधित दावों के निपटारे के लिए कंपनी से संपर्क कर सकते हैं ।

अनिरूद्ध डी.जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/483

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।