Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 22/04/2019
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 24 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

22 अप्रैल 2019

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 24 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1. ज्वेल स्टेशनरी प्राइवेट लिमिटेड 11, बाबर लेन, बंगाली मार्केट, नई दिल्ली-110 001 बी-14.03302 30 मई, 2014 18 जनवरी, 2019
2. एवीएस फिनकैप लिमिटेड 1214, 12वीं मंजिल, 38, अंसल टावर, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली-110 019 बी-14.01821 28 अगस्त, 2000 25 जनवरी, 2019
3. बंदना सिक्युरिटीज लिमिटेड 1215, 12वीं मंजिल, 38, अंसल टावर, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली-110 019 14.00292 06 मार्च, 1998 25 जनवरी, 2019
4. झंब फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड आई-बी/113, पीवीटी नंबर-4-ए, एस/एफ, लाजपत नगर, वंब्रोस कंस्ट्रक्शन के पास, नई दिल्ली-110 024 बी-14.01852 27 जुलाई, 2000 06 फ़रवरी, 2019
5. डेल्को इंवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड 861-862, जोशी रोड, करोल बाग, नई दिल्ली-110 005 14.01309 28 सितम्बर, 1998 06 फ़रवरी, 2019
6. जय सुभाष फिनलीज़ लिमिटेड वाई-42, लोहा मंडी, नाराएना, नई दिल्ली-110 028 बी-14.02807 01 जनवरी, 2003 19 फ़रवरी, 2019
7. एस्स आर फिनलीज लिमिटेड जी-90, प्रीत विहार, नई दिल्ली-110 092 14.00053 24 फ़रवरी, 1998 19 फ़रवरी, 2019
8. हिम-कृतिका कैपिटल्स प्राइवेट लिमिटेड 1443, अर्बन इस्टेट 2, यशोदा स्कूल के पास, हिसार, हरियाणा-125 005 बी-14.02434 14 अगस्त, 2001 19 फ़रवरी, 2019
9. विझुथुगल डेव्लपमेंट फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में सीडीसी माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड)
2डी, मेन रोड, घाट रोड के पास, गेंगूवरपट्टी, थेनी जिला-625 203, तमिल नाडु एन-07-00778 23 जनवरी, 2014 21 फ़रवरी, 2019
10. अस्मिता माइक्रोफीन लिमिटेड 1-2-58, प्लॉट नंबर-1-3, एन ब्लॉक, हब्सिगुड़ा, हैदराबाद, तेलंगाना-500 007 एन-09.00401 18 दिसम्बर, 2014 22 फ़रवरी, 2019
11. डानकुनी इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड त्रिमूर्ति अपार्टमेंट, भूतल, 97, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता-700 016, पश्चिम बंगाल 05.01689 22 अप्रैल, 1998 01 मार्च, 2019
12. ह्यूमन वेलफेयर क्यूरिज एंड लोन्स (पी) लिमिटेड 11/357-बी, सिल्वर जुबिली बिल्डिंग, कैनाल पालम, कंजनी पो.ओ, थ्रिस्सूर, केरल -680 612 16.00141 19 फ़रवरी, 2001 01 मार्च, 2019
13. बनमिला ट्रैडर्स प्राइवेट लिमिटेड 6 बी, बेंटिंक स्ट्रीट, प्रथम तल, रूम नंबर 11ए, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.00831 11 मार्च, 1998 11 मार्च, 2019
14. नमेडी लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड ए-1, न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली-110 025 14.01528 22 सितम्बर, 1999 20 मार्च, 2019
15. बोधसंस इंवेस्टमेंट एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड डी-1/57 जनक पूरी, नई दिल्ली-110 058 बी-14.02083 19 अक्टूबर, 2000 22 मार्च, 2019
16. आइडियल फाइनेंन्सिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड 50, जे.एल नेहरू रोड, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल बी.05.05582 30 अप्रैल, 2003 25 मार्च, 2019
17. उकलाना फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड आर-649, नई राजेंद्र नगर, नई दिल्ली-110 060 बी-14.02692 07 सितम्बर, 2002 26 मार्च, 2019
18. क्लिक फ़ाइनेंस लिमिटेड 104, एमसीडी मार्केट आर्य समाज रोड, करोल बाग, नई दिल्ली-110 005 बी-14.01743 19 जून, 2000 26 मार्च, 2019
19. नीलकंठ शेयर्स प्राइवेट लिमिटेड जी-189, लेन डबल्यू8ए, वेस्टर्न एवेन्यू, सैनिक फार्म, नई दिल्ली-110 062 बी-14.01791 19 सितम्बर, 2000 26 मार्च, 2019
20. गणपति फ़ाइनेंस लिमिटेड 117,130 लोअर ग्राउंड फ्लोर, डबल्यू टी सी, बारखंभा लेन, नई दिल्ली-110 001 बी-14.01362 20 दिसम्बर, 2002 27 मार्च, 2019
21. प्रियंका मार्केटिंग लिमिटेड 6ए, निक्को हाउस, 2, हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.00908 12 मार्च, 1998 27 मार्च, 2019
22. जगदंबा केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ए-15, भूतल, श्री नगर कॉलोनी, भारत नगर रोड, दिल्ली-110 052 बी-14.01168 26 दिसम्बर, 2002 01 अप्रैल, 2019
23. के. आर. एल फिनलीज़ प्राइवेट लिमिटेड 25, प्रथम तल, खन्ना मार्केट, तीस हजारी, दिल्ली-110 054 बी-14.01985 10 अक्तूबर, 2000 01 अप्रैल, 2019
24. प्रियमनु फ़ाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड हाउस नंबर.1352, भूतल, सेक्टर 33-सी, चंडीगढ़-160 020 बी-06.00610 19 दिसम्बर, 2017 02 अप्रैल, 2019

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2497

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।