Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 15/11/2018
प्राधिकार प्रमाण-पत्र का निरस्तीकरण – एमएमपी मोबी वॉलेट पेमेंट सिस्टम्स लिमिटेड

15 नवंबर 2018

प्राधिकार प्रमाण-पत्र का निरस्तीकरण –
एमएमपी मोबी वॉलेट पेमेंट सिस्टम्स लिमिटेड

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को उपयोग करते हुए, उक्त कंपनी द्वारा प्राधिकार सौंपने पर निम्नलिखित भुगतान प्रणाली ऑपरेटर (पीएसओ) का प्राधिकार प्रमाण-पत्र (सीओए) निरस्त कर दिया है।

कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता सीओआर सं. और तारीख प्राधिकृत भुगतान प्रणाली निरस्तीकरण की तारीख
एमएमपी मोबी वॉलेट पेमेंट सिस्टम्स लिमिटेड ए, ई एंड एफ ब्लॉक्स, वोल्टास प्रिमाइसिस, टी.बी. कदम मार्ग, चिंचपोकली, मुंबई – 400 033 47/2011
30.12.2011
प्रीपेड कार्ड निर्गम 14.11.2018

प्राधिकार प्रमाण-पत्र निरस्त होने के फलस्वरूप, उपर्युक्त कंपनी प्रीपेड कार्ड निर्गम का कारोबार नहीं कर सकती है। तथापि, पीएसओ के रूप में एमएमपी मोबी वॉलेट पेमेंट सिस्टम्स लिमिटेड पर वैध दावा, यदि कोई हो, रखने वाले ग्राहक या मर्चंट्स निरस्तीकरण की तारीख के दो वर्षों के अंदर अर्थात 13.11.2020 तक अपने संबंधित दावों का निपटान करने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/1137

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।