12 दिसंबर 2018
श्री शक्तिकान्त दास आरबीआई के गवर्नर के रूप में नियुक्त
श्री शक्तिकान्त दास, सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व सचिव, राजस्व विभाग और आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने 12 दिसंबर 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला। उनके वर्तमान कार्यकाल से तत्काल पहले, वह भारत के 15 वें वित्त आयोग और जी 20 शेरपा के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे।
श्री शक्तिकान्त दास के पास शासन के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 38 वर्षों का व्यापक अनुभव है। श्री दास ने केंद्र और राज्य सरकारों में वित्त, कराधान, उद्योग, बुनियादी ढांचे इत्यादि के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, वे प्रत्यक्ष रूप से 8 केंद्रीय बजट तैयार करने के साथ जुड़े रहे। श्री दास ने विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (एडीबी), न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में भी कार्य किया है। उन्होंने आईएमएफ, जी20, ब्रिक्स, सार्क इत्यादि जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
श्री शक्तिकान्त दास ने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया है।
जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1362
|