Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 20/03/2020
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की ओएमओ खरीद की घोषणा की

20 मार्च 2020

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की
दिनांकित प्रतिभूतियों की ओएमओ खरीद की घोषणा की

20 मार्च 2020 को की गई खुली बाजार खरीद नीलामी की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही। इस बीच, COVID-19 संबंधित अव्यवस्थाओं के साथ, कुछ वित्तीय बाजार खंडों में तनाव अभी भी गंभीर है और वित्तीय स्थिति तंग बनी हुई है। रिज़र्व बैंक को यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सभी बाजार खंडों में चलनिधि और स्थिरता बनी रहें और कार्य सामान्य रूप से जारी रहें।

तदनुसार, विद्यमान चलनिधि और वित्तीय परिस्थितियों की समीक्षा के आधार पर रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि खुला बाज़ार परिचालनों (ओएमओ) के अंतर्गत मार्च 2020 माह में 15,000 करोड़ के दो ट्रांच में 30,000 करोड़ की सकल राशि की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद की जाए। नीलामी 24 मार्च 2020 और 30 मार्च 2020 को की जाएगी।

प्रथम खुला बाज़ार परिचालन खरीद नीलामी, एकाधिक मूल्‍य पद्धति का उपयोग करते हुए बहु-प्रतिभूति नीलामी के माध्‍यम से 15,000 करोड़ की सकल राशि की निम्नलिखित सरकारी प्रतिभूतियों के लिए की जाएगी।

क्र.सं. प्रतिभूति परिपक्‍वता की तारीख
1. 6.84 प्रतिशत सरकारी स्टाक 2022 19 दिसंबर 2022
2. 7.72 प्रतिशत सरकारी स्टाक 2025 25 मई 2025
3. 8.33 प्रतिशत सरकारी स्टाक 2026 09 जुलाई 2026
4. 7.26 प्रतिशत सरकारी स्टाक 2029 14 जनवरी 2029

परिचालन हेतु निर्धारित 15,000 करोड़ की कुल प्रतिभूतियों में प्रतिभूतिवार कोई राशि अधिसूचित नहीं की गई है।

रिज़र्व बैंक के पास ये अधिकार सुरक्षित हैं कि व्यक्तिगत प्रतिभूतियों की खरीद की मात्रा का निर्धारण करें, 15,000 करोड़ की कुल राशि से कम या अधिक राशि के प्रस्ताव स्वीकार करें (राउंडिंग-ऑफ प्रभाव के कारण) और कारण दिए बिना सम्पूर्ण या आंशिक रूप से किसी भी या सभी प्रस्तावों को स्वीकार या अस्वीकार करें।

पात्र प्रतिभागी अपनी बोलियां भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में 24 मार्च 2020 को पूर्वाह्न 10.30 बजे और मध्‍याह्न 12.00 बजे के बीच प्रस्‍तुत करें। सिस्टम की खराबी के मामले में ही भौतिक प्रस्‍ताव स्‍वीकार किए जाएंगे। ऐसा भौतिक प्रस्‍ताव वित्‍तीय बाज़ार परिचालन विभाग (ई-मेल; फोन नंबर : 022-2263 0982) को मध्याह्न 12.00 बजे से पहले भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_ViewForms.aspx) पर उपलब्‍ध निर्धारित प्रारूप में प्रस्‍तुत किया जाना चाहिए।

इस नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा तथा सफल प्रस्‍तावकर्ताओं को 26 मार्च 2020 को बैंकिंग कार्य समय के दौरान भुगतान किया जाएगा। सफल प्रस्‍तावकर्ता यह नोट करें कि 26 मार्च 2020 को मध्‍याह्न 12.00 बजे तक उनके एसजीएल खाते में प्रतिभूतियों की अपेक्षित राशि उपलब्‍ध रहे।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2093

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।