30 मार्च 2020
भारतीय रिज़र्व बैंक ने निर्धारित दर प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ़ समय-सीमा को बढ़ाया
तेजी से विकसित हो रही वित्तीय स्थितियों और COVID-19 के कारण होने वाले व्यवधानों के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, एक अंतरीम उपाय के रूप में यह निर्णय लिया गया है कि पात्र बाज़ार प्रतिभागियों को उनके तरलता प्रबंधन में अधिक लचीलापन उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित दर प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ़ परिचालनों की समय-सीमा बढ़ाई जाए। नई समय-सीमा इस प्रकार होगी:
2. उक्त परिवर्तन 31 मार्च 2020 से लागू होंगे और 30 अप्रैल 2020 तक लागू रहेंगे।
3. एलएएफ प्रतिवर्ती रेपो और एमएसएफ परिचालन के लिए लागू सभी अन्य शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
(योगेश दयाल) मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/2147
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।