17 अप्रैल 2020
रिज़र्व बैंक ने लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन 2.0 (टीएलटीआरओ 2.0) की घोषणा की
आज (17.04.2020) घोषित किए और गवर्नर के वक्तव्य में दिये अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक (रिज़र्व बैंक) ने चलनिधि की कमी और/या बाजार की पहुंच में बाधा का सामना करने वाले क्षेत्रों तथा संस्थाओं के लिए पर्याप्त प्रणाली स्तर की चलनिधि के साथ-साथ लक्षित चलनिधि प्रावधान उपलब्ध करवाकर वित्तीय बाजारों और संस्थानों की अनुकूल वित्तीय स्थितियों और सामान्य कामकाज को बढ़ाने का प्रयास किया है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफ़सी) और लघु वित्त संस्थानों (एमएफ़आई) सहित छोटे और मध्यम आकार के कॉरपोरेट, जो COVID-19 व्यवधानों से प्रभावित हुए हैं, को चलनिधि उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आरंभ में, उचित आकार के ट्रांच में ₹ 50,000 करोड़ तक की कुल राशि के लिए तीन वर्षों तक के लिए पॉलिसी रेपो दर पर लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) 2.0 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
2. टीएलटीआरओ 2.0 के तहत मिलने वाली धनराशि को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफ़सी) के निवेश ग्रेड बॉण्ड, वाणिज्यिक पत्र (सीपी) और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) में नियोजित किया जाएगा। प्राप्त किए जाने वाले कुल धन का कम से कम 50 प्रतिशत नीचे दिये अनुसार बांटा जाएगा:
-
लघु वित्त संस्थाओं (एमएफ़आई) द्वारा जारी प्रतिभूतियों/लिखतों में 10 प्रतिशत;
-
₹ 500 करोड़ और उससे कम परिसंपत्ति आकार वाले एनबीएफ़सी द्वारा जारी प्रतिभूतियों/लिखतों में 15 प्रतिशत; और
-
₹ 500 करोड़ और ₹ 5,000 करोड़ के बीच के परिसंपत्ति आकार वाले एनबीएफ़सी द्वारा जारी प्रतिभूतियों/लिखतों में 25 प्रतिशत।
परिसंपत्ति का आकार निवेशकर्ता संस्थान/कंपनी की नवीनतम लेखा परीक्षित तुलन-पत्र के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।
3. इस सुविधा के तहत किए गए निवेश को परिपक्वता तक धारित (एचटीएम) पोर्टफोलियो में शामिल किए गए कुल निवेश के 25 प्रतिशत से अधिक की परिपक्वता तक धारित (एचटीएम) के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा। इस सुविधा के तहत एक्सपोजर को बृहद एक्सपोजर फ्रेमवर्क (एलईएफ) के रूप में नहीं माना जाएगा।
4. टीएलटीआरओ 2.0 के तहत पहली नीलामी 23 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी। नीलामी का विवरण निम्नानुसार है:
क्रम सं. |
परिचालन की तारीख |
अधिसूचित राशि
(₹ करोड़ में) |
अवधि |
समायावधि |
प्रत्यावर्तन की तारीख |
1 |
23 अप्रैल 2020 |
25,000 |
3 वर्ष |
पूर्वाह्न 10:30 – पूर्वाह्न 11:30 |
21 अप्रैल 2023 |
5. इस सुविधा के तहत मिलने वाली धनराशि को परिचालन की तारीख से 30 कार्य दिवसों के भीतर विनियोजित करना होगा। इस आशय की घोषणा को एक महीने के भीतर वित्तीय बाजार परिचालन विभाग (ईमेल) और पर्यवेक्षण विभाग (ईमेल) को प्रस्तुत करना होगा।
6. अन्य सभी निबंधन एवं शर्तें टीएलटीआरओ योजना के तहत दिए अनुसार समान रहेंगी।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2237 |