28 अप्रैल 2020
रिज़र्व बैंक के कर्मचारियों ने PM CARES फंड में 7.30 करोड़ रुपये का योगदान दिया
COVID-19 महामारी और सामान्य आर्थिक गतिविधि में संबंधित अव्यवस्था ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और उनकी आजीविका के साधनों को बुरी तरह प्रभावित किया है। किसी भी प्रकार की आपातकालीन या संकट की स्थिति से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए, जैसे कि COVID-19 महामारी द्वारा उत्पन्न हुआ है, भारत सरकार ने विभिन्न स्रोतों से योगदान प्राप्त करने के लिए एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना की है जिसका नाम प्राइम मिनिस्टर्स सिटिज़न असिस्टेंट्स एंड रिलीफ़ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (PM CARES फंड) है ।
इस नेक काम के लिए समर्थन के मांग पर, रिज़र्व बैंक के कर्मचारियों ने PM CARES फंड में एक या अधिक दिन के वेतन का योगदान करने का निर्णय लिया है। 7.30 करोड़ की राशि वाले कर्मचारियों के कुल योगदान को PM CARES फंड में भेजा जा रहा है।
(योगेश दयाल) मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2283
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।