14 जून 2021
विनियमन समीक्षा प्राधिकारी 2.0 के सलाहकारों के समूह को प्रतिक्रिया और सुझाव देने के समय को बढ़ाया जाना
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 15 अप्रैल 2021 की प्रेस प्रकाशनी द्वारा 01 मई 2021 से एक वर्ष की अवधि के लिए एक विनियमन समीक्षा प्राधिकारी (आरआरए 2.0) की स्थापना की है।
2. आरआरए को सहायता प्रदान करने के लिए सलाहकारों का एक समूह (जीओए) भी 7 मई 2021 को गठित किया गया था। अपने प्रारंभिक कार्य को करने के लिए, समूह ने सभी विनियमित संस्थाओं, उद्योग निकायों और अन्य हितधारकों से प्रतिक्रिया और सुझाव आमंत्रित किए हैं। प्रतिक्रिया और सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 15 जून 2021 है।
3. कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों को ध्यान में रखते हुए और हितधारकों से प्राप्त अनुरोधों के आधार पर, यह निर्णय लिया गया है कि समूह को प्रतिक्रिया और सुझाव देने की समय-सीमा को 30 जून 2021 तक बढ़ा दी जाए।
(योगेश दयाल) मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/359
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।