रिज़र्व बैंक को कॉल करने के लिए धन्यवाद। नामांकन एक ऐसी सुविधा है जिससे जमा खाताधारक या लॉकर धारक अपने खातों में नॉमिनी दर्ज कर सकते हैं। इससे जमाकर्ता(ओं) के बाद उनके दावों का निपटान आसानी से हो जाता है क्योंकि दावे की प्राप्ति की तारीख से 15 दिनों के अंदर ऐसे दावों का निपटान करना बैंकों के लिए आवश्यक है। हालांकि, संयुक्त जमा खाते के मामले में, नॉमिनी को दावा करने का अधिकार, सभी खाताधारकों के बाद ही मिलता है।
|