आरबीआई/2012-13/64 शबैंवि.पीसीबी.एमसी.3 /09.14.000/2012-13
02 जुलाई 2012
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक
महोदया / महोदय
आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण, प्रावधानीकरण और अन्य संबंधित मामलें पर मास्टर परिपत्र - शहरी सहकारी बैंक
कृपया उपर्युक्त विषय पर 01 जुलाई 2011 का हमारा मास्टर परिपत्र शबैंवि.पीसीबी.एमसी.सं. 3 09.14.000/2011-12 (भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध) देखें। संलग्न मास्टर परिपत्र में 30 जून 2012 तक जारी सभी अनुदेशों/दिशानिर्देशों को समेकित एवं अद्यतन किया गया है तथा परिशिष्ठ में उल्लिखित है।
भवदीय
(ए.उदगाता) प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
संलग्नक : यथोक्त
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।