Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 30/06/2016
प्रधान मंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना के कार्यान्‍वयन संबंधी नियमों में संशोधन

आरबीआई/2015-16/437
स.बैं.वि.वि.बीपीडी (पीसीबी) परि.सं.20/12.05.001/2015-16

आषाढ़ 9, 1938
30 जून, 2016

मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक

महोदय/ महोदया,

प्रधान मंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना के कार्यान्‍वयन संबंधी नियमों में संशोधन

कृपया 05 मई 2015 का परिपत्र BPD(PCB)Cir.No.8/12.05.001/2014-15 देखें जिसके माध्‍यम से प्रधान मंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के कार्यान्‍वयन के तौर-तरीके का उल्‍लेख किया गया था।

2. भारत सरकार द्वारा प्रधान मंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना के नियमों की समीक्षा की गई और सक्षम प्राधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 01 जून 2016 से पीएमजेजेबीवाई के नियमों में लियन खंड शामिल किया जाए ताकि इस योजना के अंतर्गत दर्ज की गई तारीख से प्रथम 45 दिनों के अंदर घटित मृत्‍यु संबंधी दावों का भुगतान न किया जा सके, अर्थात सदस्‍य के लिए योजना के अंतर्गत शामिल होने की तारीख से 45 दिनों के बाद ही जोखिम (रिस्‍क) कवर शुरू होगा। तथापि दुर्घटना के कारण हुई मृत्‍यु के लिए लियन खंड लागू नहीं होगा।

3. सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों से अनुरोध है कि वे उपर्युक्‍त संशोधन को लागू करने के लिए आवश्‍यक कदम उठाएं।

भवदीया,

(सुमा वर्मा)
प्रधान मुख्‍य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।