आरबीआई/2016-17/158 डीसीएम (आयो) सं 1424/10.27.00/2016-17
25 नवम्बर 2016
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक / निजी क्षेत्र के बैंक / विदेशी बैंक / क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / शहरी सहकारी बैंक / राज्य सहकारी बैंक/जिला सहकारी बैंक
महोदय,
नकदी आहरण : साप्ताहिक सीमा
हमारे दिनांक 13 तथा 14 नवंबर 2016 के परिपत्र क्रमश: डीसीएम (आयो) सं 1272/10.27.00/2016-17 तथा 1273/10.27.00/2016-17 का संदर्भ लें ।
बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने मौजूदा ग्राहकों को आगामी अनुदेशों तक उनके खातों से रू. 24000/- प्रति सप्ताह नकद आहरण की अनुमति दे सकते हैं । उक्त सीमा में एटीएम से आहरण भी शामिल है, जैसा कि हमारे दिनांक 20 नवंबर 2016 के परिपत्र डीसीएम (आयो) सं.1304/10.27.00/2016-17 में दर्शाया गया है ।
2. कृपया प्राप्ति दें ।
भवदीय
(पी. विजय कुमार) मुख्य महाप्रबंधक
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।