भारिबैं/2016-17/77
एफ़एमओडी.एमएओजी. सं. 115/01.01.001/2016-17
4 अक्तूबर 2016
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
महोदया/महोदय
सीमांत स्थायी सुविधा
चौथी द्वैमासिक मौद्रिक नीति के आज के वक्तव्य के अनुसार मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ़) के अंतर्गत रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 6.50 प्रतिशत से 25 आधार अंक कम करके 6.25 प्रतिशत तक करने का निर्णय लिया है।
रेपो दर में हुए परिवर्तन के परिणामस्वरूप, सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ़) दर तत्काल प्रभाव से 6.75 प्रतिशत पर समायोजित हो जाएगी।
वर्तमान एमएसएफ़ योजना की अन्य सभी शर्तें यथावत रहेंगी।
भवदीय
(एम. राजेश्वर राय)
मुख्य महाप्रबंधक |