भा.रि.बैं/2017-18/52 बैंविवि.सं.आरईटी.बीसी.83/12.07.150/2017-18
07 सितंबर 2017
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
महोदय/महोदया
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में “कतर नेशनल बैंक एस.ए.क्यू” को शामिल करना
हम सूचित करते हैं कि भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में “कतर नेशनल बैंक एस.ए.क्यू” को 26 अगस्त – 01 सितंबर, 2017 के भारत के राजपत्र (भाग III-खंड 4) में प्रकाशित 05 जुलाई 2017 की अधिसूचना बैंविवि.आईबीडी.सं.18/23.03.032/2017-18 के द्वारा शामिल किया गया है।
भवदीय
(एम. जी. सुप्रभात) उप महाप्रबंधक
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।