आरबीआई/2017-18/34
बैंविवि.सं.आरईटी.बीसी.82/12.01.001/2017-18
02 अगस्त 2017
अध्यक्ष / मुख्य कार्यकारी अधिकारी,
सभी अनुसूचित और गैर अनुसूचित बैंक
महोदय/महोदया,
बैंक दर में परिवर्तन
कृपया उपर्युक्त विषय पर 06 अप्रैल 2017 का हमारा परिपत्र बैंविवि. सं.आरईटी.बीसी.58/12.01.001/2016-17 देखें।
2. दिनांक 02 अगस्त 2017 को तृतीय द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2017-18 में की गयी घोषणा के अनुसार, 02 अगस्त 2017 से बैंक दर 6.50 प्रतिशत से 25 आधार अंक घट कर 6.25 प्रतिशत हो गयी है।
3. रिज़र्व अपेक्षा की पूर्ति में कमी होने पर, सभी प्रकार की दंडात्मक ब्याज दरें भी, जो विनिर्दिष्ट रूप से बैंक दर से जुड़ी हुई हैं, अनुबंध में दर्शाये गये अनुसार संशोधित हो गयी हैं।
भवदीय
(डॉ. एस. के. कर)
मुख्य महाप्रबंधक
अनुलग्नक : यथोक्त
अनुबंध
बैंक दर से जुड़ी हुई दंडात्मक ब्याज दरें
मद |
मौजूदा दर |
संशोधित दर
(02 अगस्त 2017 से प्रभावी) |
रिज़र्व अपेक्षा की पूर्ति में कमी होने पर दंडात्मक ब्याज दरें (कमी की अवधि पर आधारित)। |
बैंक दर तथा 3.0 प्रतिशत अंक (9.50 प्रतिशत) अथवा बैंक दर तथा 5.0 प्रतिशत अंक (11.50 प्रतिशत)। |
बैंक दर तथा 3.0 प्रतिशत अंक (9.25 प्रतिशत) अथवा बैंक दर तथा 5.0 प्रतिशत अंक (11.25 प्रतिशत)। |
|