Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Note : To obtain an aligned printout please download the (506.00 kb ) version to your machine and then use respective software to print the story.
Date: 01/07/2011
मास्टर परिपत्र-प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को ऋण-विशेष कार्यक्रम - स्वर्णजयन्ती ग्राम स्वरोज़गार योजना (स्वग्रास्वयो)

भरिबैं / 2011-12/ 88
ग्राआऋवि.सं.जीएसएसडी.बीसी. 2 /09.01.01/2011-12

1 जुलाई 2011

सभी वाणिज्य बैंक

महोदय,

मास्टर परिपत्र-प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को ऋण-विशेष कार्यक्रम -
स्वर्णजयन्ती ग्राम स्वरोज़गार योजना (स्वग्रास्वयो)

कृपया आप स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (स्वग्रास्वयो) पर दिनांक 1 जुलाई 2010 का हमारा मास्टर परिपत्र भारिबैं / 2010-11/ 56, ग्राआऋवि.सं.एसपी.बीसी.7/09.01.01/2010-11  देखें ।

बैंकों को वर्तमान अनुदेश एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से योजना के सभी वर्तमान मार्गदर्शी सिद्धांतों / अनुदेशों /दिशानिर्देशों को सम्मिलित करते हुए एक मास्टर परिपत्र तैयार किया गया है जो संलग्न है । हम सूचित करते हैं कि इस मास्टर परिपत्र में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उक्त विषय पर आज तक जारी सभी परिपत्र सम्मिलित हैं जैसा कि परिशिष्ट में दर्शाया गया है ।

भवदीया

(डॉ. दीपाली पन्त जोशी )
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक

अनुलग्नक: यथोक्त

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।