Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 02/02/2016
इन्सेट लेटर ‘R’ सहित 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट भारतीय रिज़र्व बैंक जारी करेगा

02 फरवरी 2016

इन्सेट लेटर ‘R’ सहित 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट भारतीय रिज़र्व बैंक जारी करेगा

भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी शृंखला 2005 में तीन अतिरिक्त विशेषताओं के साथ 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट प्रचलन में लाएगा। डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर के हस्ताक्षरयुक्त इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पैनलों में इन्सेट लेटर 'R’ होगा। पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष (2015) अंकित होगा।

100 मूल्यवर्ग के इन बैंकनोटों के प्रचलित डिजाइन का समस्त स्वरूप महात्मा गांधी शृंखला 2005 के, पूर्व में जारी हुए बैंकनोटों जैसा रहेगा, किन्तु इन बैंकनोटों के संख्या पैनलों में बढ़ते आकार के अंक, ब्लीड रेखाएँ, तथा बड़े आकार के पहचान-चिन्ह होंगे। इन विशेषताओं सहित 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट (अलग इन्सेट लेटर सहित) हांल ही में जारी किए हैं।

इसके पहले, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जून 2015 में 100 मूल्यवर्ग में इसी इन्सेट लेटर (‘R’) सहित बैंक नोट जारी किए थे जिनमे संख्या पटलों में बढ़ते आकार के अंक थे, किन्तु बाकी दो विशेषताएँ-ब्लीड रेखाएँ और बड़े पहचान चिन्ह, नहीं थे। ये बैंकनोट भी अभी जारी किए जाने वाले बैंक नोटों के साथ–साथ प्रचलन में रहेंगे।

100 मूल्यवर्ग में रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी सभी बैंकनोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1814

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।