Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 17/02/2016
भारतीय रिज़र्व बैंक आरटीजीएस-कार्यदिवस-मुंबई में अवकाश के दिनों को प्रतिवर्ती रिपो और एमएसएफ परिचालन करेगा

17 फरवरी 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक आरटीजीएस-कार्यदिवस-मुंबई में अवकाश के दिनों को
प्रतिवर्ती रिपो और एमएसएफ परिचालन करेगा

बाज़ार के सहभागियों के लिए चलनिधि प्रबंध को सुसाध्‍य बनाने तथा चलनिधि के परिचालनों को भुगतान प्रणालियों के कार्यसंचालन के साथ व्‍यवस्थित करने की दृष्टि से भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि मुंबई में अवकाश के ऐसे सभी दिनों को प्रतिवर्ती रिपो और एमएसएफ परिचालन किया जाए, जब आरटीजीएस का परिचालन चालू रहता हो।

यह परिवर्तन 19 फरवरी 2016 से प्रभावी होगा। ऐसे अवकाशों के दिन इस प्रकार के प्रतिवर्ती रिपो/एफएसएफ परिचालनों का कार्यसमय शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच होगा।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1951

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।