Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 09/05/2016
भारतीय रिज़र्व बैंक इन्‍सेट लेटर ‘R’ के साथ 1000 मूल्‍यवर्ग के बैंकनोट जारी करेगा

09 मई 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक इन्‍सेट लेटर ‘R’ के साथ 1000 मूल्‍यवर्ग के बैंकनोट जारी करेगा

भारतीय रिज़र्व बैंक जल्‍द ही महात्‍मा गांधी श्रृंखला 2005 में 1000 मूल्‍यवर्ग के नोट जारी करेगा जिनमें दोनों संख्या पैनलों में इन्सेट लेटर ‘R’ होगा। इन बैंकनोटों के अग्रभाग में अन्य सभी विशेषताएं होंगी जिनमें अंकों का बढ़ता आकार (बढ़ता फोंट), ब्लीड लाइनें और बड़ा पहचान चिह्न शमिल होगा तथा इन नोटों पर डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक के हस्ताक्षर होंगे। इन बैंकनोटों के पृष्‍ठ भाग पर मुद्रण वर्ष ‘2016’ अंकित  होगा।

अब जारी किए जाने वाले इन बैंकनोटों का डिज़ाइन सभी तरह से महात्‍मा गांधी श्रृंखला 2005 में पहले  जारी किए गए 1000 मूल्‍यवर्ग के बैंकनोटों जैसा रहेगा।

संख्‍या पैनलों में अंकों के बढ़ते आकार किंतु ब्‍लीड लाइनों और बड़े पहचान चिह्न रहित 1000 मूल्‍यवर्ग के बैंकनोटों सहित 1000 मूल्‍यवर्ग में  रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी सभी बैंक नोट बंध मुद्रा बने रहेंगे।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/2611

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।