15 सितंबर 2016
इन्सेट लेटर 'R', संख्या पैनलों में अंकों के बढ़ते आकार के साथ तथा इंटैलियो प्रिंटिंग के बिना
₹ 20 के बैंकनोट जारी करना
भारतीय रिज़र्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 में ₹ 20 के मूल्यवर्ग में बैंकनोट जारी करेगा। इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पैनलों पर इन्सेट लेटर 'R' होगा तथा डॉ. उर्जित आर. पटेल, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक के हस्ताक्षर होंगे तथा बैंकनोट के पृष्ठभाग पर मुद्रण वर्ष ‘2016’ मुद्रित होगा।
अब जारी किए जाने वाले इन बैंकनोटों का डिज़ाइन और सुरक्षा विशेषताएं निम्नलिखत को छोड़कर महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 में पहले जारी किए गए ₹ 20 के बैंकनोटों के समान होंगी –
अग्रभाग
फोंट का बढ़ता आकार
दोनों संख्या पैनलों में अंक बाएं से दाए ओर बढ़ते आकार में होंगे जबकि पहली तीन अक्षरांकीय वर्ण (शुरू में आने वाले) आकार में एक जैसे होंगे।
इंटैलियो प्रिंटिंग
अब तक इंटैलियो (उभरी हुई प्रिंटिंग) में मुद्रित अंक “20”, आरबीआई मुहर, महात्मा गांधी का चित्र, आरबीआई मुद्रालेख, गारंटी और वचन खंड, गवर्नर का हस्ताक्षर, अशोक स्तंभ प्रतीक को अब ऑफसेट (उभरी हुई प्रिंटिंग के बिना) जारी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, बैंकनोट के बाएं ओर आयताकार पहचान चिह्न हटा दिया गया है।
रंग
जबकि नोट के पृष्ठभाग के रंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है, अग्रभाग का रंग थोड़ा हल्का (इंटैलियो प्रिंटिंग हटाने के कारण) होगा।
अंतर्निहित प्रतिकृति
दाएं तरफ महात्मा गांधी के चित्र के वर्टिकल बैंड में अब तक अंतर्निहित प्रतिकृति होती थी जिसमें अंक “20” दिखाई देता था। यह अंतर्निहित प्रतिकृति नोट को आँख के स्तर के समानांतर (होरिजोंटली) रखने से दिखाई देती है। अब यह विशेषता उपलब्ध नहीं है।
पृष्ठभाग
बैंकनोट के पृष्ठभाग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
बैंकनोट के नमूने की प्रतिकृति इस प्रकार है –
बैंक द्वारा ₹ 20 मूल्यवर्ग में पहले जारी किए गए सभी बैंकनोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/678 |