24 मार्च 2017
सभी एजेंसी बैंक और आरबीआई के चुनिंदा कार्यालय 25 मार्च 2017 से 1 अप्रैल 2017 तक सभी दिनों में खुले रहेंगे
सरकारी प्राप्ति और भुगतान कार्यों की सुविधा के लिए, सभी एजेंसी बैंकों को सूचित किया गया है कि वे सरकारी कारोबार करने वाली अपनी सभी बैंक शाखाओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी दिवसों और 1 अप्रैल 2017 को (शनिवार, रविवार और सभी अवकाश सहित) खुला रखें।
सरकारी कारोबार करनेवाले रिज़र्व बैंक के संबंधित विभाग भी उपरोक्त दिनों में खुले रहेंगे।
अजीत प्रसाद सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2564
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।