25 अप्रैल 2018
4 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा
निम्नलिखित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उन्हें दिया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र सौंप दिया है । अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा - 45 आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया हैI
क्र. |
कंपनी
का नाम |
कार्यालयीन
पता |
पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं |
प्रमाणपत्र जारी
करने का दिनांक |
प्रमाणपत्र निरस्त
करने का दिनांक |
1 |
मेसर्स पल्लवी रिसौर्सेस लिमिटेड |
20, आर.एन. मुखर्जी रोड, कोलकाता-700 001 |
05.00950 |
12 मार्च 1998 |
21 मार्च 2018 |
2 |
मेसर्स मेंडरीयन इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड |
4 ए, नंदलाल बसू सरणी, कोलकाता-700 071 |
बी. 05.04019 |
15 फ़रवरी 2001 |
22 मार्च 2018 |
3 |
मेसर्स मित्र इन्वेस्ट्मेंट्स एंड बिज़नेस सिंडीकेट प्राइवेट लिमिटेड |
नंबर 4, कृष्णस्वामी एवेन्यू, लुज़, मैलापुर, चेन्नई-600 004 |
07.00090 |
06 मार्च 1998 |
10 अप्रैल 2018 |
4 |
मेसर्स अंगीरस होल्डिंग्स एंड बिज़नेस सिंडिकेट प्राइवेट लिमिटेड |
ओल्ड नंबर.12, न्यू नंबर. 23, सीतम्मा रोड, अलवरपेट, चेन्नई-600 018 |
07.00128 |
07 मार्च 1998 |
10 अप्रैल 2018 |
अत: उपर्युक्त कंपनियॉ भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं करेंगी ।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/2833 |