Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 17/09/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 27 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

17 सितंबर 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 27 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम कंपनी के पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1 हाईसीज व्यापार प्राइवेट लिमिटेड रूम नंबर 4, ग्राउंड फ्लोर, 8, जशोदा मेंशन, गजधर स्ट्रीट, चिरा बाजार, कालबादेवी, मुंबई -400002 बी - 13.01866 24 मई, 2007 03 जुलाई, 2018
2 साईं मुद्रा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड पहली मंजिल, रॉयल टावर्स, काजीवाड़ा, पोंड़ा, गोवा-403401 बी-13.01672 01 अगस्त, 2003 03 जुलाई, 2018
3 एक्रिदूत फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 5 वीं मंजिल गीता ए 21, पी रमाबाई रोड, गामदेवी रोड, मुंबई-400007 बी-13.01555 08 फरवरी, 2002 03 जुलाई, 2018
4 स्वाती कैपिटल्स प्राइवेट लिमिटेड 37 / ए, यशोधाम कॉम्प्लेक्स, फिल्म सिटी रोड़, गोरेगांव (पू), मुंबई-400099 13.01290 13 अगस्त, 1999 03 जुलाई, 2018
5 आरएनपी फाइनेंस इंडिया लिमिटेड (पूर्व में मसार्त फाइनेंस कंपनी लिमिटेड) 549/550, टीटीसी इंडस्ट्रियल एरिया, एमआईडीसी, महापे, नवी मुंबई-470705 बी-13.01346 26 जून, 2000 03 जुलाई, 2018
6 जगनर लीजिंग एंड फाइनेंस प्रा लिमिटेड 11, ग्राउंड फ्लोर, बांद्रा लिबर्टी सीएचएस, हिल रोड, बांद्रा (प), मुंबई-400050 बी-13.01449 04 जनवरी, 2001 03 जुलाई, 2018
7 लोटस विनियोग प्राइवेट लिमिटेड 47, ए-जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट, गणपतराव कदम मार्ग, लोअर परेल, मुंबई-400013 13.01225 08 अप्रैल, 1999 03 जुलाई, 2018
8 वार्निलम इंवेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड 47, ए-जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट, गणपतराव कदम मार्ग, लोअर परेल, मुंबई-400013 13.01258 29 जून, 1999 03 जुलाई, 2018
9 सी विंड इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड 9, वालेस स्ट्रीट, फोर्ट, मुंबई -400001 13.01309 04 नवम्बर, 1999 03 जुलाई, 2018
10 विनादीप इनवेस्टमेंटस प्राइवेट लिमिटेड 59, 'द आर्केड', पहली मंजिल, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कफ परेड, कोलाबा, मुंबई -400005 13.00303 09 मार्च, 1998 03 जुलाई, 2018
11 शैलादीप इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 59, 'द आर्केड', पहली मंजिल, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कफ परेड, कोलाबा, मुंबई -400005 13.00318 09 मार्च, 1998 03 जुलाई, 2018
12 आज़ाद फाइनेंस एंड ट्रेडिंग इंवेस्टमेंट लिमिटेड प्रसाद शॉपिंग सेंटर, पहली मंजिल , गोरेगांव (पश्चिम), मुंबई -400062 13.00036 20 फरवरी, 1998 03 जुलाई, 2018
13 एबेन सिक्योरिटीज एंड लीजिंग लिमिटेड 17, बालाजी प्रसाद, 353/11, आर बी मेहता मार्ग, घाटकोपर (पूर्व), मुंबई -400077 13.01011 10 सितम्बर, 1998 03 जुलाई, 2018
14 सबवे फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड ईस्टर्न कोर्ट, बी 101, पहली मंजिल,, तेजपाल और परलेश्वर रोड का जंक्शन, विले पार्ले , मुंबई -400057 13.00209 03 मार्च, 1998 03 जुलाई, 2018
15 प्लास्टिकोट्स इनवेस्टमेंटस प्राइवेट लिमिटेड 601, सर विठलदास चेम्बर्स, 16, मुंबई समाचार मार्ग, फोर्ट, मुंबई -400023 13.00537 31 मार्च, 1998 03 जुलाई, 2018
16 निशांत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड शॉप नंबर 4, भीमा बिल्डिंग, पोचखानवाला रोड, वर्ली, मुंबई -401018 बी-13.02111 04 फरवरी, 2016 03 जुलाई, 2018
17 जीएसटीएएडी इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस लिमिटेड रहेजा, मेन अवेन्यू और वी पी रोड का कॉर्नर, सांताक्रुज़ (पश्चिम), मुंबई -400054 13.01035 28 सितम्बर, 1998 03 जुलाई, 2018
18 प्रॉफ़िट प्लस ग्रेन्स ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड बी -3 / 606, ग्रीनलैंड अपार्टमेंट, जेबी नगर, अंधेरी (पू), मुंबई -400059 बी-13.01465 17 जनवरी, 2001 03 जुलाई, 2018
19 श्री अंकलेश्वर कमर्शियल कंपनी लिमिटेड 307, आशीर्वाद बिल्डिंग, अहमदाबाद स्ट्रीट, कर्नाक बंदर, मस्जिद पूर्व, मुंबई -400009 13.00131 26 फरवरी, 1998 03 जुलाई, 2018
20 कुबेर कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शॉप नंबर 2, वोरा हाउस, बजाज रोड, विले पार्ले (प), मुंबई -400056 बी-13.01634 02 सितम्बर, 2002 03 जुलाई, 2018
21 फरोहर इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड सी / ओ मेहरनोज सी डांगोर, सोना बिल्डिंग, तीसरी मंजिल, चिखलवाडी, ग्रांट रोड, मुंबई -400007 बी-13.01659 26 फरवरी, 2003 03 जुलाई, 2018
22 मीडोज़ इनवेस्टमेंटस प्राइवेट लिमिटेड 11, हैप्पी होम, 244, वॉटरफील्ड रोड, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई -400050 13.01236 19 मई, 1999 03 जुलाई, 2018
23 रीमा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड पीएम / 10, रोटुंडा बिल्डिंग, बीएस मार्ग , फोर्ट , मुंबई -400023 13.01601 15 अप्रैल, 2002 03 जुलाई, 2018
24 राठी ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड 1162/2 शिवाजीनगर, वेधशाला के पीछे, पुणे -411005 13.01288 13 अगस्त, 1999 03 जुलाई, 2018
25 इजी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 2, कविता अपार्टमेंट, बैंक ऑफ इंडिया बिल्डिंग, मेन कस्तूरबा रोड, बोरीवली (पू), मुंबई -400066 ए- 13.01538 17 सितंबर, 2001 03 जुलाई, 2018
26 प्राइज़ लीजिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रूम नं .26, तीसरी मंजिल, किलाचंद बिल्डिंग, 298 प्रिंसिस स्ट्रीट, मरीन लाइन, मुंबई -400002 13.01009 10 सितम्बर, 1998 03 जुलाई, 2018
27 सिधेश्वर कमर्शियल लिमिटेड
(वर्तमान नाम सिधेश्वर कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड)
307, आशीर्वाद बिल्डिंग, अहमदाबाद स्ट्रीट, कर्नाक बंदर, मस्जिद (पू), मुंबई -400009 13.00122 26 फरवरी, 1998 03 जुलाई, 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/635

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।