Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 29/10/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

29 अक्टूबर 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. आरएलए होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 545, जी.टी रोड (5) चतुर्थ तल, रूम नंबर 408, हावड़ा 711 101, पश्चिम बंगाल 05.00912 12 मार्च 1998 13 जुलाई, 2018
2. काज़ल विनकॉम प्राइवेट लिमिटेड व्हाइट टॉवर्स, 115 कॉलेज स्ट्रीट, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल बी.05.04701 04 दिसम्बर, 2001 09 जुलाई, 2018
3. विद्या वृद्धि इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 1, ओल्ड कोर्ट हाउस, द्वितीय तल, रूम नंबर 2, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.03588 30 मई, 2003 13 जुलाई, 2018
4. हेराल्ड कॉमर्स लिमिटेड 10, प्रिंसेप स्ट्रीट, द्वितीय तल, कोलकाता-700 072, पश्चिम बंगाल 05.01995 02 मई 1998 10 जुलाई, 2018
5. श्री पद्मसागर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 55, बिपलबी राष बिहारी बसु रोड, द्वितीय तल, रूम नंबर 2, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी-05.06210 08 मार्च 2004 04 जुलाई, 2018
6. उमंग फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 7, शंभुनाथ मल्लिक लेन, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगाल बी.05.06372 17 मई, 2004 09 जुलाई, 2018
7. एम. लाल एंड कंपनी लिमिटेड 12ए, नेताजी सुभाष रोड, द्वितीय तल, रूम नंबर 11, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.02260 16 मई, 1998 06 जुलाई, 2018
8. एल. के. सेक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड 405, टोडी चैम्बर, 2 लाल बाजार स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.00710 07 मार्च 1998 26 जुलाई, 2018
9. राइज कैपिटल ऑपरेटिव फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड टीपी- XVI/267, एम.एन. कॉम्पलेक्स, परप्पनंगड़ी रोड, तनूर, पंचायत मल्लापुरम, मल्लापुरम, केरल-676 303 बी-16.00108 20 मई, 2015 23 अगस्त, 2018
10. ग्रैंड फ़ाइनेंस एंड इस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड सुकंठ विहार, प्रथम तल, पुल्लेपडी जंक्शन कॉलेज पी. ओ., चित्तूर रोड, कोच्ची, एर्नाकुलम-682 035, केरल बी-16.00164 25 अगस्त, 2001 23 अगस्त, 2018
11. मिन्नाकम जनरल फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड X 179 जी, लक्ष्मी बिल्डिंग, थ्रिप्रयार पी. ओ., नत्तिका, थ्रिस्सूर-680566, केरल 16.00057 17 मार्च 1999 23 अगस्त, 2018
12. आलोक ऑटो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड 83/85, नेताजी सुभाष रोड, दुकान नंबर-ए-13, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.02989 13 नवम्बर, 1998 10 अगस्त, 2018
13. जीनोम मर्केंटाईस प्राइवेट लिमिटेड 29, इशान मंडल गार्डेन रोड, बेहाला, कोलकाता-700 038, पश्चिम बंगाल बी.05.06436 21 जुलाई, 2004 09 अगस्त, 2018
14. श्रीयम फिनकैप लिमिटेड 329, गंगा नगर, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड-249 201 बी.12.00254 31 अक्टूबर, 2000 07 अगस्त, 2018
15. प्रणव कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड मंगलम, पंचम तल, रूम नंबर 505 एंड 506, 24, हेमानता बसु सरणी, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.04104 21 मार्च 2001 09 जुलाई 2018
16. मधुमालती मर्केंटाईस प्राइवेट लिमिटेड 7सी, किरण शंकर रॉय रोड, हैस्टिंग्स चैम्बर, प्रथम तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.01535 20 अप्रैल, 1998 06 जुलाई 2018
17. जयंत ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड 66, शेक्सपियर सरणी, भूतल, कोलकाता-700 017, पश्चिम बंगाल बी.05.05367 28 जनवरी 2003 11 जुलाई 2018
18. मंडवा नियोजन प्राइवेट लिमिटेड मंडवा शिखर, 151, शरत बोस रोड, कोलकाता-700 026, पश्चिम बंगाल 05.03931 09 दिसम्बर 2000 06 जुलाई 2018
19. कमपेपर कंसट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड 6, वाटर्लू स्ट्रीट, पंचम तल, रूम नंबर 504, कोलकाता-700 069, पश्चिम बंगाल 05.00513 02 मार्च, 1998 09 जुलाई, 2018
20. तपुरियाह एंड एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड 4, सिनागॉग स्ट्रीट, 8वा तल, रूम नंबर 821, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.01499 20 अप्रैल, 1998 04 जुलाई, 2018
21. एक्सेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 9सी, पूनम बिल्डिंग, नवम तल, 5/2, रसेल स्ट्रीट, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल 05.02393 16 मई, 1998 04 जुलाई 2018
22. युआईसी प्राइवेट लिमिटेड आनंदलोक, प्रथम तल, 227 एजे सी बोस रोड, पी एस-बेलतला, कोलकाता-700 020, पश्चिम बंगाल 05.02059 04 मई, 1998 26 जुलाई, 2018
23. ग्रीनेक्स केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड सिक्किम कॉमर्स हाउस, 5 तं तल, 4/1, मिडलटन स्ट्रीट, कोलकता-700 071, पश्चिम बंगाल 05.02467 20 मई, 1998 18 जुलाई, 2018
24. कोणार्क (इंडिया) लिमिटेड 16, इंडिया एक्सचेंज प्लेस,भूतल कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.01101 20 मार्च, 1998 26 जुलाई, 2018
25. टी एस जी क्रेडिट कैपिटल (पी) लिमिटेड 2 सेंट जॉर्ज गेट रोड, कोलकाता-700 022, पश्चिम बंगाल 05.02616 04 जून, 1998 25 जुलाई, 2018
26. ऑरटम फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 39/1, शरत बोस रोड, छठ्ठी मंजिल, कोलकाता-700 020, पश्चिम बंगाल 05.02548 28 मई 1998 10 जुलाई, 2018
27. नीकिता एलेक्ट्रो ट्रेड्स (पी) लिमिटेड रूम नंबर 757, सप्तम तल, 32, एजरा स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.02937 25 सितंबर 1998 20 जुलाई, 2018
28. कनकोर्ड फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ए-3, सप्तम तल, मधुसुदन अपार्टमेंट, पी-18, डॉबसन लेन, हावड़ा-711 011, पश्चिम बंगाल 05.00272 19 फ़रवरी, 1998 20 जुलाई, 2018
29. क्रिस्टल ट्रैकॉम प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-32, गणेश चन्द्र एवेन्यु, कोलकाता-700 013, पश्चिम बंगाल 05.00676 06 मार्च, 1998 20 जुलाई, 2018
30. श्यामकुंज (इंडिया) लिमिटेड 3 ए एंड 3 एफ, 7/1ए, ग्रांट लेन, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल 05.00205 फ़रवरी 20, 1998 09 जुलाई, 2018
31. डर्बी कोमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड 16ए, शेक्सपियर सरणी, यूनिट II, द्वितीय तल, पी एस-शेक्सपियर सरणी, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल 05.01174 21 मार्च 1998 23 जुलाई, 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/988

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।