Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 16/11/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 34 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

16 नवंबर 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 34 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम कंपनी के पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. फाउंटेन हेड मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस नंबर 156 रेस कोवर्क 01, रेगस, दि लिगेसी, लेवेल-1, 25ए, शेक्सपियर सरणी, कोलकाता-700 017, पश्चिम बंगाल बी-05.05965 12 नवम्बर, 2003 05 अक्तूबर, 2018
2. फेयरडील मेर्चंट्स प्राइवेट लिमिटेड पी-1, मुखरम कनोडिया रोड, गुप्ता हाउस, पी एस-गोलाबारी, हावड़ा-711 101, पश्चिम बंगाल बी.05.03553 12 फ़रवरी, 2001 03 अक्तूबर, 2018
3. गणनायक ट्रेड्स प्राइवेट लिमिटेड 224, आचार्य जगदीश चन्द्र बोस रोड, आठवीं मंजिल, रूम नंबर 805, कोलकाता-700 017, पश्चिम बंगाल बी.05.03600 15 जनवरी, 2004 04 अक्तूबर, 2018
4. मोहनका एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड डायमंड प्रेस्टीज, रूम नंबर 310, 41ए, एजेसी बोस रोड, कोलकाता- 700 017, पश्चिम बंगाल बी.05.02003 17 सितम्बर 2003 14 सितम्बर, 2018
5. अंबिका इंस्टॉलमेंट्स लिमिटेड 184/4, नौंचंदी रोड, इन्दिरा गेट के पास, मेरठ, उत्तर प्रदेश-250 002 बी-12.00204 30 जनवरी, 2018 10 अक्तूबर, 2018
6. सेंचुरी पोलिटेक्स लिमिटेड 63/2, दि मॉल, चतुर्थ तल, सिटी सेंटर, कानपुर, उत्तर प्रदेश-208 001 12.00012 21 फ़रवरी 1998 12 अक्तूबर, 2018
7. रीड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 28, दक्षिण रोड, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश-211 001 12.00021 21 फ़रवरी 1998 12 अक्तूबर, 2018
8. नरलापुर फ़ाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड एच नंबर 4-112/4, जन्मभूमिनगर, मंचेरियल-504 208, तेलंगाना बी-09.00333 19 अप्रैल 2001 15 अक्तूबर, 2018
9. अरिहंत केमिकल्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड 31, अलेकजेंडर कोर्ट, द्वितीय तल, 60/1, चौरिंघी रोड, कोलकाता-700 020, पश्चिम बंगाल 05.01950 02 मई 1998 17 सितम्बर, 2018
10. अग्रवाल मोटर फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड वैष्णो चैंबर्स, 6, ब्रबौर्न रोड, प्रथम तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.06680 26 मार्च, 2007 17 सितम्बर, 2018
11. जेआरडी फ़ाइनेंस लिमिटेड 1/1ए, बिपलबी अनुकूल चन्द्र स्ट्रीट, पंचम तल, रूम नंबर 5जी, कोलकाता-700 072, पश्चिम बंगाल बी.05.05299 29 अगस्त, 2003 05 अक्तूबर, 2018
12. मरीन इंडस्ट्रीज़ (पी) लिमिटेड शांतिनिकेतन बिल्डिंग, 4 तम तल, रूम नंबर 9, 8 कमक स्ट्रीट, कोलकाता-700 017, पश्चिम बंगाल 05.03243 24 सितम्बर, 1999 25 अक्तूबर, 2018
13. बी एस्स फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 310, रत्ना सागर, एमएसबी का रास्ता जोहरी बाज़ार, जयपुर, राजस्थान-302 001 बी-10.00269 24 नवम्बर 2017 18 अक्तूबर, 2018
14. प्रभा मर्केंटाइल कंपनी लिमिटेड सोमानी भवन, 51/27,नयगंज, कानपुर, -208 001, उत्तर प्रदेश सिटी सेंटर, 4 तम तल, 63/2, द मॉल, कानपुर-208 001, उत्तर प्रदेश 12.00013 21 फ़रवरी, 1998 26 अक्तूबर, 2018
15. खालसा फ़ाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 58, कुठेरी रोड, अजमेर, राजस्थान-305 001 बी-10.00115 10 जुलाई, 2008 01 नवम्बर, 2018
16. बी.एल. फ़िस्कल प्राइवेट लिमिटेड ए-87(बी)रोड नंबर 9 सी, V के.आई एरिया, जयपुर, राजस्थान 302 013 बी-10.00149 23 दिसम्बर 2000 18 अक्तूबर, 2018
17. बलदा फिनवेस्ट लिमिटेड 8/77, आरएचबी कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ राजस्थान-335 512 बी-10.00105 29 फ़रवरी, 2000 18 अक्तूबर, 2018
18. हेल सिक्युरिटीज एंड इंवेस्ट्मेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 2, हेयर स्ट्रीट, निक्को हाउस, छट्ठी मंजिल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.05734 13 नवम्बर 2003 09 अक्तूबर, 2018
19. हाइटॉन मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 87, डायमंड हार्बर रोड, कोलकाता-700 038, पश्चिम बंगाल 05.02294 16 मई 1998 09 अक्तूबर, 2018
20. साहुवाला इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 537, सिटी सेंटर, 19 सिनेगॉग स्ट्रीट, पी एस -बुर्राबाजार, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी-05.04738 11 फ़रवरी, 2003 04 अक्तूबर, 2018
21. आर डी लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस सर्विसेस लिमिटेड 7-136, स्वरूप नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश-208 002 बी-12.00387 12 फ़रवरी, 2002 02 नवम्बर, 2018
22. वेबनो फाइनेंशियर्स प्राइवेट लिमिटेड 258, लेक टाऊन, ब्लॉक-बी फ्लैट एसजे-2, प्रथम तल, कोलकाता-700 089, पश्चिम बंगाल 05.03192 20 जुलाई 1999 14 सितम्बर, 2018
23. नारंग मर्केंडाइज प्राइवेट लिमिटेड टोडी चैंबर, रूम नंबर 415, चतुर्थ तल, 2 लाल बाज़ार स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.05104 07 मार्च, 2003 05 अक्तूबर, 2018
24. ए.एस.डी कन्सलटेंट्स लिमिटेड 480, पोखरपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश-208 010 बी-12.00196 12 जुलाई, 2000 25 अक्तूबर, 2018
25. ए एंड पी एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड 32ए,सी आर एवेन्यू, ट्रस्ट हाउस, पंचम तल, यूनिट सी, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल बी.05.05900 15 दिसम्बर 2003 03 अक्तूबर, 2018
26. ओसवाल कॉरपोरेट मार्केट प्राइवेट लिमिटेड 2बी, ग्रांट लेन, रूम नंबर 91, चतुर्थ तल, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल बी.05.06072 29 जनवरी, 2004 25 सितम्बर, 2018
27. मुद्रा फिनट्रेड प्राइवेट लिमिटेड बिड़ला बिल्डिंग, 9/1, आर एन मुखर्जी रोड, चतुर्थ तल, पी एस-हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.03203 06 अगस्त, 1999 28 सितम्बर, 2018
28. पन्नी लीज़िंग एंड क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड 37-एन, मॉडल टाउन, हिसार हरियाणा-125 005 बी-14.02013 21 सितम्बर, 2000 17 अक्तूबर, 2018
29. पी एच बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड 1401, विक्रम टॉवर, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली-110 008 बी-14.02488 06 अक्तूबर, 2001 17 अक्तूबर, 2018
30. बी.टी.जी इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 174, वी.टी.जी हाउस, आनंदपुरी, कानपुर, उत्तर प्रदेश-208 023 बी.12.00242 27 सितम्बर, 2000 30 अक्तूबर, 2018
31. साइफोन ट्रकोन प्राइवेट लिमिटेड 40, वेस्टन स्ट्रीट, तृतीय तल, बुर्राबाजार, कोलकाता-700 013, पश्चिम बंगाल बी.05.04808 19 मार्च, 2003 25 अक्तूबर, 2018
32. ठुकराल इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 1417, देविका टावर, 6, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली-110 019 14.00609 31 मार्च, 1998 01 नवम्बर, 2018
33. गिरिवर इंपेक्स एंड होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 32, अर्मेनिअन स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.04292 22 अगस्त, 2001 25 अक्तूबर, 2018
34. हर्बर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड 13/3, स्ट्रैड रोड, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी-05.06541 04 अप्रैल, 2005 25 अक्तूबर, 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1145

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।