Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 14/02/2019
राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण केंद्र (एनसीएफई) – ई-लर्निंग प्रबंधन प्रणाली और सामग्री विकास

14 फरवरी 2019

राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण केंद्र (एनसीएफई) –
ई-लर्निंग प्रबंधन प्रणाली और सामग्री विकास

राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण केंद्र (एनसीएफई) की स्थापना 2013 में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षण कार्यनीति के कार्यान्वयन के लिए सभी वित्तीय विनियामकों अर्थात आरबीआई, सेबी, आईआरडीएआई तथा पीएफआरडीए की सहायता से की गई। यह एफएसडीसी (वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद) की उप समिति के वित्तीय समावेशन और वित्तीय साक्षरता संबंधी तकनीकी समूह के तत्वाधान में कार्य करता है। एनसीएफई अब धारा 8 (गैर-लाभ) कंपनी है जो 5 सितंबर 2018 को निगमित हुई।

एनसीएफई ने एनसीएफई ई-लर्निंग प्रबंधन प्रणाली और सामग्री विकास के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं, जिसका ब्यौरा निम्नलिखित लिंक के अंतर्गत एनसीएफई की वेबसाइट पर देखा जा सकता है -

https://www.ncfe.org.in/tenders

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/1943

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।