Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 28/05/2019
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 12 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

28 मई 2019

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 12 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय कंपनी का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1 गार्नेट फ़ाइनेंस लिमिटेड प्लॉट नंबर 1, तिरुमला एंक्लेव, तिरुमलघेरी, सिकंदराबाद, तेलंगाना-500 017 बी-09.00162 24 मई 2003 04 अप्रैल 2019
2 श्रीकुंज फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड सी-235, सावित्री नगर, मालवीय नगर, नई दिल्ली-110 017 बी-14.02819 03 जनवरी 2003 05 अप्रैल 2019
3 एलाइड कॉमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड 232, चित्तरंजन एवेन्यू, सातवीं मंजिल, कोलकाता-700 006, पश्चिम बंगाल बी.05.04364 13 सितम्बर, 2001 16 अप्रैल 2019
4 वेनलों सिक्युरिटीस प्राइवेट लिमिटेड 36/2, विवेकानंद रोड, प्रथम तल, कोलकाता-700 006, पश्चिम बंगाल बी.05.03984 18 जनवरी 2001 17 अप्रैल 2019
5 प्रियदर्शिनी कंसल्टेंसी एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 7, गणेश चन्द्र एवेन्यू, चतुर्थ तल, कोलकाता-700 013, पश्चिम बंगाल बी-05.04892 11 अप्रैल 2003 23 अप्रैल 2019
6 प्रिंस ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड 407, कुसल बाज़ार, 32-33, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली-110 019 बी-14.01652 15 मार्च 2000 23 अप्रैल 2019
7 प्रिंस मोटर फ़ाइनेंस कंपनी लिमिटेड 407, कुसल बाज़ार, 32-33 नेहरू प्लेस, नई दिल्ली-110 019 14.01464 23 फ़रवरी 1999 23 अप्रैल 2019
8 दीपांकर प्रॉपर्टिज एंड इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 103, हेम चन्द्र नसकर रोड, प्रथम तल, फ्लैट नंबर 2, कोलकाता-700 010, पश्चिम बंगाल बी.05.05120 31 जनवरी 2003 25 अप्रैल 2019
9 गोल्डरिच एग्रो लिमिटेड
(वर्तमान में लोंगटेल कैपिटल लिमिटेड)
ए-56, नारायना इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-I, नारायना, नई दिल्ली-110 028 बी-14.00325 31 दिसम्बर 2002 29 अप्रैल 2019
10 उन्नति मर्केंटाइल लिमिटेड ई-3, धवन दीप बिल्डिंग, जंतर मंत्रर नई दिल्ली-110 001 बी-14.00579 12 फ़रवरी 2002 30 अप्रैल 2019
11 मर्करी इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड ई-15, तृतीय तल, दक्षिण एक्सटेंशन पार्ट-II, नई दिल्ली – 110 049 14.01118 11 सितम्बर, 1998 03 मई 2019
12 केयरफ्री इनवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड सी-76, प्रथम तल, सेक्टर-22, नोइडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश-201 301 बी-12.00464 07 मार्च 2018 03 मई, 2019

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2780

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।