3 मार्च 2020
वित्तीय बाज़ारों की वर्तमान गतिविधियां
कोरोना वायरस के प्रसार के साथ वैश्विक स्तर पर वित्तीय बाजारों को काफी अस्थिरता का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें जोखिम रहित भावनाओं और सुरक्षित स्थानों की ओर अंतरण बढ़ रहा है। भारत में वित्तीय बाजारों में प्रभाव- विस्तार (स्पिलओवर) काफी हद तक नियंत्रित है। आर्थिक गतिविधि में व्यापक गिरावट को कम करने के लिए समन्वित नीति कार्रवाई की बढ़ती उम्मीदों से आज बाजार की धारणा को बढ़ावा मिला है। भारतीय रिज़र्व बैंक वैश्विक और घरेलू गतिविधियों की बारीकी से और निरंतर रूप से निगरानी कर रहा है और वित्तीय बाजारों के क्रमबद्ध कार्यों को सुनिश्चित करने, बाजार का विश्वास और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
(योगेश दयाल) मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/2013
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।