मास्टर परिपत्र

देशी, सामान्य अनिवासी और अनिवासी (बाह्य) खातों में रखी रुपया जमाराशियों पर ब्याज दरों से संबंधित मास्टर परिपत्र

आरबीआइ/2013-14/75
बैंपविवि. सं. डीआइआर.बीसी. 10/13.03.00/2013-14

1 जुलाई 2013
10 आषाढ़ 1935 (शक)

सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)

महोदय

देशी, सामान्य अनिवासी और अनिवासी (बाह्य) खातों में रखी
रुपया जमाराशियों पर ब्याज दरों से संबंधित मास्टर परिपत्र

कृपया आप देशी, सामान्य अनिवासी और अनिवासी (बाह्य) खातों में रखी रुपया जमाराशियों पर ब्याज दरों के संबंध में 30 जून 2012 तक बैंकों को जारी अनुदेशों/दिशानिर्देशों को समेकित करनेवाला, 2 जुलाई 2012 का मास्टर परिपत्र बैंपविवि. सं. डीआइआर. बीसी. 1/13.03.00/ 2012-13 देखें। इस मास्टर परिपत्र को 30 जून 2013 तक जारी अनुदेशों को शामिल करते हुए उचित रूप से अद्यतन किया गया है और रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (http://www.rbi.org.in) पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस मास्टर परिपत्र की प्रति संलग्न है।

भवदीय,

(प्रकाश चंद्र साहू)
मुख्य महाप्रबंधक

अनुलग्नक : यथोक्त


2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष