आरबीआई/2011-12/99
डीजीबीए.जीएडी.सं.एच.2/42.01.034/2011-12
01 जुलाई 2011
सभी एजेंसी बैंक
महोदय/महोदया,
मास्टर परिपत्र - प्रत्यक्ष करों की वसूली - (ओल्टास)
कृपया दिनांक 1 जुलाई 2010 का उक्त विषयक हमारा मास्टर परिपत्र आरबीआई/2010-11/87 देखें। वह इस दृष्टि से जारी किया गया था कि इस विषय पर जारी सभी वर्तमान अनुदेश एक ही स्थान पर शीघ्र मिल सकें । अभी हमने इसमें जून 2011 के अंत तक आवश्यक अनुदेश अद्यतन किये हैं और आपकी सूचना के लिए यहां संलग्न कर रहे हैं। यह परिपत्र हमारी वेबसाइट www.mastercirculars.rbi.org.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
2. कृपया प्राप्ति सूचना भेजें।
भवदीय
(बी.के.मिश्रा)
महाप्रबंधक
अनु.: यथोक्त |