प्रेस प्रकाशनी

चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत मीयादी रिपो नीलामियां

23 मई 2019

चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत मीयादी रिपो नीलामियां

22 अगस्त 2014 को संशोधित चलनिधि प्रबंधन ढांचे में की गई घोषणा के अनुसार रिज़र्व बैंक रिपोर्टिंग पखवाड़े के दौरान नियमित परिवर्तनीय दर 14 दिवसीय मीयादी रिपो नीलामियां चार बार आयोजित करेगा। तदनुसार, चार मीयादी रिपो नीलामियां निम्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी:

क्र.सं. नीलामी की तारीख अधिसूचित राशि
( बिलियन में)
अवधि
(दिन)
प्रत्यावर्तन की तारीख
1 24 मई 2019 (शुक्रवार) 250 14 7 जून 2019 (शुक्रवार)
2 28 मई 2019 (मंगलवार) 245 14 11 जून 2019 (मंगलवार)
3 31 मई 2019 (शुक्रवार) 245 14 14 जून 2019 (शुक्रवार)
4 4 जून 2019 (मंगलवार) 245 14 18 जून 2019 (मंगलवार)

उक्त नीलामियां 13 फरवरी 2014 को जारी संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी। सफल बोलीकर्ता अपनी-अपनी बोलियों पर आबंटन प्राप्त करेंगे। जैसा कि दिनांक 8 अक्‍टूबर 2013 के ‘चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत मीयादी रिपो – परिचालनात्‍मक दिशानिर्देशों’ में दर्शाया गया है, भारतीय रिज़र्व बैंक के पास बिना कोई कारण बताए अधिसूचित राशि से कम राशि उपलब्‍ध कराने का अधिकार है।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2744


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष