Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

18 जुलाई 2019

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. अनंत पोर्टफोलियोज (पी) लिमिटेड 9/16 ए, पुसा रोड, नई दिल्ली- 110 005 14.01063 21 अगस्त 1998 28 मई 2019
2. कृषपार्क विनकॉम लिमिटेड 251 जी. टी. रोड जिंदाल मैनशन, लिलुयाह-711 204 बी.05.06658 08 नवम्बर 2006 29 मई 2019
3. दिव्यम डोमेस्टिक केयर प्राइवेट लिमिटेड 28, अमरटोला स्ट्रीट, प्रथम तल, कमरा सं. 121, कोलकाता- 700 001 बी.05.5172 10 जुलाई 2003 29 मई, 2019
4. धनतेरस कॉमोडिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड 7ए, बेंटिंक स्ट्रीट, ओल्ड विंग, प्रथम तल, पी.एस.- हेयर स्ट्रीट, रूम नंबर 101, कोलकाता-700 001 बी.05.05513 06 जून 2003 29 मई 2019
5. दयानिधि मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ‘उन्नयनम’ 20 ए, आशुतोष चौधरी एवेन्यू, कोलकाता-700 019 बी.05.02598 24 सितम्बर 2001 29 मई 2019
6. डायनास्टी एजेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 22 स्ट्रैंड रोड, प्रथम तल, कोलकाता-700 001 बी.05.04914 06 मार्च 2003 29 मई 2019
7. नॉर्थ साउथ इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड गाँव हंसपुकुरिया, पोस्ट- जोका, आईआईएमसी के सामने, डाइमंड हार्बर रोड, पी.एस.- ठाकुरपुकुर, 24 परगना(एस), पिन-743 512 बी.05.05591 29 सितम्बर 2003 14 जून 2019
8. अग्रवाला फिंकों प्राइवेट लिमिटेड 18/1, महर्षि देवेंद्र रोड, द्वितीय तल, कमरा सं.1, कोलकाता-700 007 05.02237 16 मई 1998 14 जून, 2019
9. अनुभव फिनकॉम प्राइवेट लिमिटेड स्टीफन हाउस, कमरा सं. 47, तीसरी मंजिल, 4, बी. बी. डी. बाग (पूर्व), कोलकाता-700 001 बी.05.06424 14 जुलाई 2004 19 जून 2019
10. ट्रैशर फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा श्री निष्ठाकर आर्य, फ्लैट नंबर 402, बड़ौदा हाउस अपार्टमेंट्स, प्लॉट नंबर 40 ए, सैक्टर 10, द्वारका, नई दिल्ली-110 075 बी-14.02283 20 दिसम्बर 2002 21 जून 2019

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (क) के तहत यथापरिभाषित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।

योगेश दयाल
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/189


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष