Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



पूर्व- बोली (प्री-बिड) बैठक के कार्यवृत्त- 2019-2022 के लिए यात्रा एजेंसियों का पैनल बनाने हेतु, मुंबई

ट्रैवल एजेंटों के एम्पैनलमेंट हेतु 03 जून 2019 को 1120 बजे निविदा क्रमांक: भारिबैं/ केंद्रीय कार्यालय/ कॉर्पोरेट सेवा विभाग (डीसीएस)/5/18-19/ईटी/399 को एमएसटीसी एवं भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट में ऑनलाइन अपलोड किया गया था।

इस संबंध में, निविदा हेतु 07 जून 2019 को दोपहर 3 बजे भारतीय रिजर्व बैंक मुख्य भवन, मुंबई के प्रथम मंजिल में स्थित नए सम्मेलन कक्ष में पूर्व बोली बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में भाग लेने वाले कॉर्पोरेट सेवा विभाग, मुंबई के अधिकारियों एवं इच्छुक एजेंसियों के प्रतिनिधियों की सूची अनुलग्नक में दी गई है।

एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा और प्रदत्त स्पष्टीकरणों का उल्लेख निम्नानुसार है:

क्र. एजेंसियों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्न निविदा खंड संख्या का संदर्भ बैंक द्वारा प्रदत्त स्पष्टीकरण
1 कितने भारतीय रिजर्व बैंक अधिकारियों को ‘मीट एंड असिस्ट’ सुविधा प्रदान किया जाना अपेक्षित है? पृष्ट 9, पारा 3, बिन्दु संख्या-10 हम, हमारे शीर्ष प्रबंधन हेतु ‘मीट एंड असिस्ट/ एस्कॉर्ट’ सुविधा की अपेक्षा करते हैं। तथापि, बोली लगाने वाले (बिडर) द्वारा उनके आंतरिक नीतियों के अनुरूप ‘मीट एंड असिस्ट’ की मानार्थ सुविधा प्रदान की जा सकती है।
2 किस प्रकार एसबीटी को भारतीय रिजर्व बैंक के प्रणालियों के साथ एकीकृत किया जाएगा? पृष्ट 9, पारा 3, बिन्दु संख्या-15 एसबीटी का कार्य सूचना प्रौदयोगिकी विभाग एवं समाधान के सहयोग से किया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चयनित किए जाने पर इसकी सूचना एंजेसी को प्रदान की जाएगी।
3 क्या ट्रेवल एजेंसी भारत सरकार द्वारा अनुमोदित होनी चाहिए? पृष्ट 8, पारा 3, बिन्दु संख्या-1 ट्रेवल एजेंसी को भारत सरकार द्वारा पंजीकृत होना चाहिए और आईटीए द्वारा जारी सर्टिफ़िकेट ऑफ एक्रीडिशन होना चाहिए ।
4 निविदा के लिए आवेदन करते समय क्या मुंबई में कार्यालय होना अनिवार्य है? लागू नहीं मुंबई में कार्यालय होना अनिवार्य नहीं है । हालाँकि, मुम्बई में अधिकतम टिकट बुक होते हैं, इसीलिए मुंबई में शाखा होना बेहतर है।
5 चालान जमा करने के पश्चात कितने दिनों के भीतर बिलों का निपटारा हो जाएगा? पृष्ट 9, पारा 3, बिन्दु संख्या-16 ट्रैवल एजेंसी से अपेक्षित है कि वह टिकट बूकिंग होने के बाद दो सप्ताह के भीतर चालान प्रेपित करें । बिल का निपटान प्राप्ति के दो सप्ताह के भीतर कर दी जाएगा । इसलिए, बिन्दु संख्या-16 के तहत कुल अवधि चार सप्ताह लिखा गया हैं।

मुख्य महाप्रबंधक
भारतीय रिजर्व बैंक
कॉर्पोरेट सेवा विभाग
मुख्य भवन, द्वितीय तल
शहीद भगत सिंह मार्ग
फोर्ट, मुंबई - 400001


अनुलग्नक

क्रमांक नाम कार्यालय/ एजेंसी
भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई
1 आर.बी. नांदोसकर महाप्रबंधक
2 चित्रा एस. पाटणकर प्रबंधक
3 पी.पी. केतकर सहायक प्रबंधक
4 विनोद एम.टी. सहायक प्रबंधक
5 कलीमुद्दीन सैयद सहायक
कंपनी प्रतिनिधि
1 कार्ल वैलेंटाइन इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस
2 एम एम कृष्णन राव इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस
3 अल्का जी. रायकर इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस
4 प्रीशा वी. राजपाल इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस
5 अनीशा कुरियाकोसे अकबर ट्रैवल्स ऑफ इंडिया
6 वृंदा रोड्रिग्यूज एबीएम ट्रैवल्स एंड टूर्स
7 अनामिका मासूरेकर एफ़सीएम ट्रैवल सोल्यूश्न्स
8 आरती हांडा एफ़सीएम ट्रैवल सोल्यूश्न्स
9 स्नेहा दत्ता एसओटिसी ट्रैवल लिमिटेड
10 तृप्ति करणगुटकर बालमर लोरी एंड कं.
11 सुराजित बसु बालमर लोरी एंड कं.
12 अंजली थामस क्वेस्ट2ट्रैवल

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष