भारतीय रिज़र्व बैंक, भोपाल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और अन्य कार्यों की 50.00 लाख रुपये तक की विभिन्न श्रेणियों के तहत 03 वर्षों की अवधि के लिए संविदाकारों/ आपूर्तिकर्ताओं को सूचीबद्ध करने हेतु पात्र संविदाकारों/ आपूर्तिकर्ताओं से सीलबंद आवेदनपत्र आमंत्रित करता है।
2. आवेदन पत्र डाउनलोड करने और अन्य विवरण के लिए, इच्छुक संविदाकार /आपूर्तिकर्ता बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in (अन्य लिंक -> निविदाएं) के 'निविदा’ अनुभाग पर जाएँ।
3. विधिवत भरे हुए और मुहरबंद आवेदनपत्र सम्पदा विभाग, 5वीं मंजिल, भारतीय रिज़र्व बैंक, होशंगाबाद रोड, भोपाल- 462011 के पते पर प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 06 जनवरी 2023 को अपराह्न 02:00 बजे तक है। इच्छुक संविदाकार / आपूर्तिकर्ता मुहरबंद आवेदन पत्र स्वयं या कूरियर/पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।
4. बैंक बिना कोई कारण बताए किसी या सभी आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। संविदाकारों /आपूर्तिकर्ताओं को सूचीबद्ध करने का भारतीय रिजर्व बैंक, भोपाल का निर्णय अंतिम और आवेदकों पर बाध्यकारी होगा।
5. यह नोटिस बैंक की वेबसाइट एवं दिनांक 09 दिसंबर 2022 के समाचार पत्र, टाइम्स ऑफ इंडिया (अंग्रेजी संस्करण) और दैनिक भास्कर (हिंदी संस्करण) के प्रकाशनों में उपलब्ध है।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिजर्व बैंक,
भोपाल
भोपाल
दिनांक: 09 दिसंबर 2022 |