Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



रखरखाव और मरम्मत के कार्य के लिये संविदाकारों/आपूर्तिकर्ताओं की सूची बनाना, जयपुर

भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर, विभिन्न शिल्पों और श्रेणियों के लिये, एक कार्य के लिए .50 लाख रूपये तक (.50 लाख सहित), बैंक में व जयपुर में बैंक के विभिन्न परिसंपत्तियों में आपूर्ति, रखरखाव, आन्तरिक और मरम्मत कार्यो के लिये 3 वर्ष की अवधि के लिये संविदाकारों की सूची बनाने के लिये आवेदन आमंत्रित करता है।

क) सामान्य मरम्मत और रंगाई/पुनः रंगाई कार्य।

ख) सिविल/बढ़ईगिरी/नलसाजी/स्वच्छता कार्य/आन्तरिक कार्य/निर्माण कार्य।

ग) खिडकी के कांच को बदलना।

घ) कार्यालय और घर के फर्नीचर की आपूर्ति और मरम्मत।

ड) जलसह कार्य (वाटर प्रूफिंग कार्य) (एप्लीकेटर)

च) आन्तरिक गृह प्रबन्ध (Housekeeping (integrated facilities))

छ) उद्यान विज्ञान/बागवानी कार्य का रखरखाव और विकास

ज) गृह प्रबन्ध (समन्वित सुविधायेँ)

झ) कीट नियंत्रण सेवा।

ञ) रद्दी और कबाड़ एवं अन्य अनुपयोगी समान का निबटान।

ट) छत के पंखों/बिजली के पम्प सेटों/मोटरों की मरम्मत

ठ) बिजली की फिटिंग, फिक्सचर/उपस्कर और सहबद्ध पुर्जो की आपूर्ति और फिक्सिंग सहित बिजली का कार्य।

ड) छत के पंखों /बिजली के पम्प सेटों/मोटर/रेफरिजरेटर/एअर कंडिश्नर, टीवी, वांशिग मशीन, वाटर डिसपेन्सर आदि की आपूर्ति/मरम्मत

ढ) अग्निशामक की आपूर्ति और रखरखाव

ण) बैंक के भवन में साईकिल/स्कूटर/कार पार्किंग के लिए संविदाकार

त) आंतरिक डिजाईन कार्य

थ) आउनिग (तिरपाल), पर्दो, ब्लाईन्ड, गद्दो आदि की आपूर्ति और उन्हें लगाना।

द) कम मूल्य की विविध वस्तुओं और साईन बोर्ड/नेम प्लेट की आपूर्ति

ध) अग्नि और सुरक्षा से सम्बद्ध उपस्कर की आपूर्ति, मरम्मत और रखरखाव

न) जिम उपस्करों की आपूर्ति, मरम्मत और रखरखाव

प) संरचनात्मक सलाहकार कार्य (श्रेणी II तक)

फ) एचटी लाइन कार्य

2 (i) वे संविदाकार जो रखरखाव/आपूर्ति/संविदाकार के तौर पर सरकारी/अर्धसरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, वित्तीय संस्थाओं आदि के साथ पंजीकृत हैं

2 (ii) वे संविदाकार सूची में शामिल किए जाने के लिए पात्र होंगें जिन्होनें श्रेणी I के लिए कम से कम 50,000 रू के इसी प्रकार के कम से 2 (दो) रखरखाव और मरम्मत कार्य किए हैं । श्रेणी II के लिए 2.50 लाख रू, 5.00 लाख रू श्रेणी III के लिए, श्रेणी IV के लिए 12.50 लाख रू और श्रेणी V में 25 लाख रू और संबंधित श्रेणी में पिछले 3 वर्ष में क्रमश: 35,000 रू 1.65 लाख रू 3.33 लाख रू , 8.25 लाख रू और 16.67 लाख रू का वार्षिक टर्न ओवर किया है, संविदाकारों की सूची में सूचीबद्ध होने के लिए पात्र होंगें।

3. आवेदन फार्म केवल उन्हीं संविदाकारों से स्वीकार किए जाएंगे जो आवेदन के समय उर्पयुक्त के संबंध में लिखित/दस्तावेज प्रमाण प्रस्तुत करेंगे जिससे बैंक आवेदन फार्म को जारी करते समय संतुष्ट हो सके। यदि इच्छुक संविदाकार बैंक को संतुष्ट न कर पाए, तो बैंक को यह अधिकार होगा कि उन्हें फार्म न दे/अस्वीकार कर दें।

4. आवेदन फार्म उपमहाप्रबंधक संपदा विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, टौंक रोड, जयपुर से निशुल्क 11.09.2018 से 12.10.2018 तक कार्यदिवसों पर (सोमवार से शुक्रवार तक) प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक जारी किए जाएंगे। आवेदन फार्म वेबसाईट http://www.rbi.org.in-tender डाउनलोड भी किए जा सकते हैं। बैंक के पास यह अधिकार सुरक्षित रहेगा कि पात्रता संबंधी मानदंडों को पूरा न करने वाले आवेदन फार्म अस्वीकार कर दे।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष