Click here to Visit the RBI’s new website

वित्तीय समावेशन और विकास

यह कार्य वित्तीय समावेशन, वित्तीय शिक्षण को बढ़ावा देने और ग्रामीण तथा एमएसएमई क्षेत्र सहित अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर नवीकृत राष्ट्रीय ध्यानकेंद्रण का सार संक्षेप में प्रस्तुत करता है।

अधिसूचनाएं


तेलंगाना और मध्य प्रदेश राज्यों में नए जिला का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आरबीआई/2018-19/218
विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.19/02.08.001/2018-19

20 जून 2019

अध्‍यक्ष / प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी अग्रणी बैंक

महोदया/ महोदय,

तेलंगाना और मध्य प्रदेश राज्यों में नए जिला का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

तेलंगाना सरकार ने दिनांक 16 फरवरी 2019 के राजपत्र अधिसूचना जी.ओ.एमएस.सं.18 और 19 के द्वारा तेलंगाना राज्‍य में दो नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है और मध्य प्रदेश सरकार ने दिनांक 29 सितंबर 2018 की राजपत्र अधिसूचना सं.एफ-1-9-2018-VII-6 के द्वारा मध्य प्रदेश राज्‍य में एक नए जिले के गठन को अधिसूचित किया है। अतः यह निर्णय लिया गया है कि नए जिलों के लिए अग्रणी बैंक का दायित्‍व निम्‍नानुसार सौंप दिया जाए :-

क्र.सं. राज्य नया गठित जिला पहले का जिला नए गठित जिले के अंतर्गत राजस्व प्रभाग / तहसील अग्रणी बैंक का दायित्‍व दिया गया नए जिले को आवंटित जिला कार्य कोड
1 तेलंगाना मुलुगु जयशंकर भूपालपल्ली मुलुगु राजस्व प्रभाग भारतीय स्टेट बैंक 00A
2 तेलंगाना नारायणपेट महबूबनगर नारायणपेट राजस्व प्रभाग भारतीय स्टेट बैंक 00B
3 मध्य प्रदेश निवाड़ी टीकमगढ़ पृथ्वीपुर, निवाड़ी और ओरछा तहसील भारतीय स्टेट बैंक 00C

2. साथ ही, बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन से नए जिलों को जिला कार्य कोड भी आवंटित किया गया है।

3. तेलंगाना और मध्य प्रदेश राज्य के पहले के जिलों और अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्‍व में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

भवदीय,

(गौतम प्रसाद बोरा)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष