Click here to Visit the RBI’s new website

वित्तीय समावेशन और विकास

यह कार्य वित्तीय समावेशन, वित्तीय शिक्षण को बढ़ावा देने और ग्रामीण तथा एमएसएमई क्षेत्र सहित अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर नवीकृत राष्ट्रीय ध्यानकेंद्रण का सार संक्षेप में प्रस्तुत करता है।

अधिसूचनाएं


अरुणाचल प्रदेश राज्‍य में नए जिलों का गठन - अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आरबीआई/2020-21/40
विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.07/02.08.001/2020-21

25 सितंबर 2020

अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी अग्रणी बैंक

महोदया/महोदय,

अरुणाचल प्रदेश राज्‍य में नए जिलों का गठन -
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने दिनांक 04 दिसंबर 2017 के राजपत्र अधिसूचना जी.ओ. सं.577 तथा दिनांक 05 अक्तूबर 2018 के जी.ओ. सं.433 के द्वारा अरुणाचल प्रदेश राज्‍य में नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया था तथा दिनांक 12 दिसंबर 2017 के राजपत्र अधिसूचना जी.ओ. सं.डीएडी-25/2016 और दिनांक 05 दिसंबर 2018 के जी.ओ. सं.डीएडी-39/2014 एवं दिनांक 05 दिसंबर 2018 के जी.ओ. सं.डीएडी-51/2017 के द्वारा नए गठित जिलों के कामकाज की प्रभावी तिथि को अधिसूचित किया था। अतः यह निर्णय लिया गया है कि नए जिलों के अग्रणी बैंक का दायित्‍व निम्‍नानुसार सौंप दिया जाए :-

क्र.सं. नया गठित जिला अब तक का जिला नए गठित जिलों के अंतर्गत प्रशासनिक इकाईयाँ अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपा गया नए जिले को आवंटित जिला कार्य कोड
1 कामले लोअर सुबनसिरी गेपेन
पुची-गेको
डापोरिजो सदर सर्कल का भाग
डोलुंगमुख
रागा
कुमपोरिजो
भारतीय स्टेट बैंक 00N
अपर सुबनसिरी
2 पाक्के केसांग पूर्वी कामेंग पाक्के-केसांग
सेईजुसा
पिजिरियांग
पासा वेली
डिस्सिंग पासो
भारतीय स्टेट बैंक 00D
3 शि-योमी पश्चिम सियांग मेचुका
टाटो
पिडी
मोनीगोंग
भारतीय स्टेट बैंक 00O (शून्य शून्य ओ के रूप में पढ़ा जाए)

2. साथ ही, यद्यपि जिला 'लोअर सियांग' के गठन को दिनांक 03 मार्च 2014 के जी.ओ. सं.32 के अनुसार अधिसूचित किया गया है और जिला 'लेपाराडा' को दिनांक 05 अक्तूबर 2018 के जी.ओ. सं.433 के अनुसार 'लोअर सियांग' जिले के कुछ प्रशासनिक इकाईयों को समाहित करते हुये गठित किया गया था, परंतु अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा जिला 'लोअर सियांग' के कामकाज की प्रभावी तिथि को अभी भी अधिसूचित किया जाना शेष है। अतः लोअर सियांग और लेपाराडा दोनों जिलों के लिए अग्रणी बैंक का दायित्व अलग से सौंपा जाएगा।

3. बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन हेतु नए जिलों को जिला कार्य कोड भी आवंटित किया गया है।

4. अरुणाचल प्रदेश राज्‍य में अब तक के जिलों और अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्‍व में कोई परिवर्तन नहीं है।

भवदीय,

(गौतम प्रसाद बोरा)
प्रभारी मुख्‍य महाप्रबंधक

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष