28 जून 2023
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, जून 2023 जारी की
आज, रिज़र्व बैंक ने वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) का 27वां अंक जारी किया, जो वित्तीय स्थिरता के जोखिमों और वित्तीय प्रणाली की आघात सहनीयता पर वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप-समिति के सामूहिक मूल्यांकन को दर्शाता है।
मुख्य बातें:
-
निरंतर संवृद्धि की गति, मुद्रास्फीति में कमी, चालू खाता घाटे में कमी और विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि में बढ़ोत्तरी, निरंतर राजकोषीय समेकन और एक सुदृढ़ वित्तीय प्रणाली अर्थव्यवस्था को सतत संवृद्धि के रास्ते पर स्थापित कर रही है।
-
ऋण जोखिम के लिए समष्टि तनाव परीक्षणों से पता चलता है कि एससीबी गंभीर तनाव परिदृश्यों में भी न्यूनतम पूंजी आवश्यकताओं का अनुपालन करने में सक्षम होंगे। बेसलाइन, मध्यम और गंभीर तनाव परिदृश्यों के अंतर्गत मार्च 2024 में जोखिम- भारित आस्ति अनुपात (सीआरएआर) की तुलना में प्रणाली- स्तर पूंजी क्रमशः 16.1 प्रतिशत, 14.7 प्रतिशत और 13.3 प्रतिशत पर होने का अनुमान है।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/493
|