Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

वित्तीय समावेशन और विकास

यह कार्य वित्तीय समावेशन, वित्तीय शिक्षण को बढ़ावा देने और ग्रामीण तथा एमएसएमई क्षेत्र सहित अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर नवीकृत राष्ट्रीय ध्यानकेंद्रण का सार संक्षेप में प्रस्तुत करता है।

प्रेस प्रकाशनी


(397 kb )
वित्तीय साक्षरता आइडियाथॉन - विजेता

5 अगस्त 2024

Make a Right Start – Become Financially Smart

वित्तीय साक्षरता आइडियाथॉन - विजेता

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 अभियान के हिस्से के रूप में “नवयुवकों के लिए पैसा मायने रखता है: आउटरीच कार्यनीतियों पर पुनर्विचार” विषय पर स्नातकोत्तर छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता आइडियाथॉन की घोषणा की थी।

2. कुल 256 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। एक कड़ी जांच प्रक्रिया के बाद, हमें निम्नलिखित विजेताओं की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है:

प्रथम स्थान: श्री गौतम सिंह आर.डी.एस., मुजफ्फरपुर, बी.आर. अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय
द्वितीय स्थान: सुश्री सिद्धि बाला आचार्य दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा संस्थान, मुंबई विश्वविद्यालय
तृतीय स्थान: श्री ईशान दीक्षित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की

3. भारतीय रिज़र्व बैंक विजेताओं को बधाई देता है तथा अन्य सभी प्रतिभागियों की उनके प्रयासों के लिए सराहना करता है।

(पुनीत पंचोली) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/836

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष