7 अक्तूबर 2025
भारत कनेक्ट के माध्यम से एफएक्स-रिटेल प्लेटफॉर्म तक पहुंच
क्लियरकॉर्प डीलिंग सिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड (क्लियरकॉर्प) के एफएक्स-रिटेल प्लेटफॉर्म को भारत बिल भुगतान प्रणाली (भारत कनेक्ट) से संबद्ध कर दिया गया है। इस संबद्धता से सहभागी बैंकों में बैंक खाते रखने वाले व्यक्तिगत ग्राहक, सहभागी बैंकों के सक्षम डिजिटल चैनलों और तृतीय पक्ष एप्लिकेशन प्रदाता (टीपीएपी) के माध्यम से एफएक्स-रिटेल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण और लेनदेन कर सकेंगे। एफएक्स-रिटेल के मौजूदा ग्राहकों के लिए, यह संबद्धता प्लेटफॉर्म तक पहुँचने का एक और विकल्प प्रदान करेगी। इस संबद्धता पर एक प्रायोगिक परियोजना आज ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में श्री टी. रबी शंकर, उप गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शुरू की गई है।
2. शुरुआत में, यह प्रायोगिक परियोजना एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। इन बैंकों के ग्राहक, विदेशी मुद्रा जावक विप्रेषण, विदेशी मुद्रा कार्डों को लोड करने और विदेशी मुद्रा नोटों की भौतिक सुपुर्दगी, जैसा कि संबंधित सहभागी बैंकों द्वारा प्रस्तुत किया गया हो, के लिए 'मूल्य नकदी' के आधार पर भारतीय रुपये के बदले अमेरिकी डॉलर खरीदने के लिए क्रेड (CRED) और मोबिक्विक (Mobikwik) एप्लिकेशन के माध्यम से एफएक्स-रिटेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, फेडरल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक इन बैंकों के इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन के माध्यम से भी एफएक्स-रिटेल का उपयोग कर सकते हैं। आगे चलकर, इस प्रायोगिक परियोजना का दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा ताकि इसमें अधिक उपयोगकर्ता श्रेणियों, चैनल, बैंक और टीपीएपी; तथा विदेशी मुद्रा लेनदेन की एक विस्तृत शृंखला शामिल हो सके।
3. अधिक जानकारी क्लियरकॉप और एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड (एनबीबीएल) द्वारा जारी परिचालन दिशानिर्देश / अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में उपलब्ध है।
पृष्ठभूमि
क्लियरकॉर्प द्वारा संचालित एफएक्स-रिटेल प्लेटफॉर्म को 2019 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य अपने उपयोगकर्ताओं के लिए विदेशी मुद्रा के मूल्य निर्धारण में अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता लाना था। एफएक्स-रिटेल प्लेटफॉर्म की पहुँच का विस्तार करने, उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने और अधिक से अधिक ग्राहकों को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से एफएक्स बाजार तक पहुँच प्रदान करने के उद्देश्य से, दिनांक 6 दिसंबर 2024 के विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में घोषणा की गई थी कि एफएक्स-रिटेल प्लेटफॉर्म को एनबीबीएल द्वारा संचालित भारत कनेक्ट के साथ चरणों में जोड़ा जाएगा, जिसकी शुरुआत एक प्रायोगिक परियोजना के साथ होगी, जिससे व्यक्तिगत ग्राहक भारतीय रुपये के बदले अमेरिकी डॉलर खरीद सकेंगे।
(ब्रिज राज)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1263 |