Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

प्रेस प्रकाशनी

(510 kb )
4 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को उनके पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

11 दिसंबर 2025

4 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को उनके पंजीकरण प्रमाणपत्र
का अभ्यर्पण

निम्नलिखित 4 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफ़सी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया हैI

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करना

क्र.सं कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता सीओआर सं. सीओआर जारी करने की तारीख सीओआर निरस्त करने की तारीख
1 वाइजी कैपिटल लिमिटेड 10वीं मंजिल, गोल्ड क्रेस्ट, प्लॉट नंबर 3 का सब प्लॉट नंबर 12, एन एस रोड नंबर 10, जेवीपीडी स्कीम, विले पार्ले पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र - 400049 B-13.01885 10 अप्रैल 2018 28 नवंबर 2025

ii) अपंजीकृत मूल निवेश कंपनी (सीआईसी), जिन्हें पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है, के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के कारण

क्र.सं कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता सीओआर सं. सीओआर जारी करने की तारीख सीओआर निरस्त करने की तारीख
1 इंटेल इनवोफिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड A-60, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-I, नई दिल्ली, दिल्ली – 110028 N-14.02899 11 अप्रैल 2003 10 नवंबर 2025

iii) समामेलन/विलय/विघटन/स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ आदि के कारण एनबीएफसी के विधिक इकाई न रहने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करना

क्र.सं कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता सीओआर सं. सीओआर जारी करने की तारीख सीओआर निरस्त करने की तारीख
1 गंगोत्री कमोडिटीज़ एण्ड फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड ओम टावर, 3 वीं मंजिल, 32, जे.एल. नेहरू रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700071 B-05.05124 19 जून 2003 25 नवंबर 2025
2 परकिन डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड ओम टावर, 3 वीं मंजिल, 32, जे.एल. नेहरू रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700071 B-05.04855 7 अप्रैल 2003 25 नवंबर 2025

(ब्रिज राज)   
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1679


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष