विनियामक अनुमोदनों के लिए समय-सीमा

I. विनियमन विभाग

वाणिज्यिक बैंक

क्र.सं विनियामकीय अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
1. निजी बैंक लाइसेंस- सैद्धांतिक अनुमोदन 90 दिन@
2. बैंक की प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी के पाँच प्रतिशत या उससे अधिक के शेयर के अधिग्रहण /अंतरण के लिए बैंकों को अनुमोदन 90 दिन
3. बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 9 के अनुसार, 7 वर्ष से अधिक और 12 वर्ष तक के लिए गैर-बैंकिंग आस्ति धारित करने के लिए बैंकों को अनुमोदन 15 दिन
4. पूंजी लिखतों पर मोचन/ कॉल ऑप्शन के प्रयोग/ कूपन भुगतान के लिए बैंकों को अनुमोदन 15 दिन
5. अनुषंगी/ संयुक्त उद्यम/ सहयोगी स्थापित करने/ वित्तीय सेवा कंपनियों में कार्यनीतिक निवेश करने के लिए बैंकों को अनुमोदन 90 दिन
6. निवेश सलाहकार सेवा, पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा या स्टॉक ब्रोकिंग, म्युचुअल फंड, वेंचर कैपिटल फंड, बीमा या पेंशन प्रबंधन जैसी गतिविधियां विभागीय रूप से करने के लिए बैंकों को अनुमोदन 45 दिन
7. बैंक /इसकी अनुषंगियों की पैरा-बैंकिंग गतिविधियों के दायरे का विस्तार करने के लिए बैंकों को अनुमति 45 दिन
8. गैर-वित्तीय सेवा कंपनियों में निर्धारित विवेकपूर्ण सीमा से अधिक निवेश बनाए रखने के लिए बैंकों को अनुमति 45 दिन
9. एसएफबी, पीबी और एलएबी सहित निजी क्षेत्र के बैंकों में पूर्णकालिक निदेशक (एमडी और सीईओ / ईडी / संयुक्त एमडी) और अंशकालिक अध्यक्ष (गैर-पूर्णकालिक निदेशक) की नियुक्ति/ पुनः नियुक्ति 90 दिन
10. विदेशी बैंकों के सीईओ और भारत में परिचालन कर रहे विदेशी बैंकों के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियों (डब्ल्यूओएस) के पूर्णकालिक निदेशक (एमडी और सीईओ / ईडी) और अंशकालिक अध्यक्ष (गैर-पूर्णकालिक निदेशक) की नियुक्ति/ पुनः नियुक्ति 90 दिन
11. एसएफबी, पीबी और एलएबी सहित निजी क्षेत्र के बैंकों के पूर्णकालिक निदेशक (एमडी और सीईओ / ईडी / संयुक्त एमडी) और अंशकालिक अध्यक्ष (गैर-पूर्णकालिक निदेशक) के पारिश्रमिक, बोनस और कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन (ईएसओपी) 90 दिन
12. विदेशी बैंकों के सीईओ और भारत में परिचालन कर रहे विदेशी बैंकों के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियों (डब्ल्यूओएस) के पूर्णकालिक निदेशक (एमडी और सीईओ / ईडी) और अंशकालिक अध्यक्ष (गैर-पूर्णकालिक निदेशक) के पारिश्रमिक, बोनस और कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन 90 दिन
13. सरकारी क्षेत्र के बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों, गैर-कार्यकारी अध्यक्षों और गैर-आधिकारिक निदेशकों की नियुक्ति के लिए मंजूरी 60 दिन
14. देशी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (आरआरबी को छोड़कर), जिसके लिए सामान्य अनुमति वापस ले ली गई है और भुगतान बैंकों और स्थानीय क्षेत्र बैंकों के लिए वार्षिक बैंकिंग आउटलेट विस्तार योजना (एबीओईपी) को अनुमोदन 45 दिन
15. बैंकों को सोने / चांदी के आयात के लिए प्राधिकृत करना 60 दिन
16. अनुमोदित एबीओईपी के तहत बैंकिंग आउटलेट खोलने के लिए प्राधिकृत करना 30 दिन
17. जीआईएफटी सिटी में आईबीयू स्थापित करने के लिए बैंकों के आवेदन पर कार्रवाई* 90 दिन
@ निजी क्षेत्र बैंक लाइसेंस के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन जारी करने की समय-सीमा स्वतंत्र बाह्य सलाहकार समिति से रिपोर्ट प्राप्त होने से शुरू होती है।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

18. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची में शामिल करना/ हटाया जाना 45 दिन
19. बैंकिंग आउटलेट खोलने की अनुमति/ बैंकिंग आउटलेट/ सेवा शाखाओं / क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए लाइसेंस जारी करना 45 दिन
20. राजस्व केंद्र के बाहर बैंकिंग आउटलेट शिफ्ट किए जाने की अनुमति 45 दिन
21. बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 17 (2) के तहत आरक्षित निधि से विनियोजन 45 दिन

एनबीएफसी

क्र.सं विनियामकीय अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
एसआरओ
1. स्व-विनियमित संगठन (एसआरओ) की मान्यता 45 दिन
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी)
2. पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करना (प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण कंपनियों के अलावा) 45 दिन
3. एनबीएफसी द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर ऋण निधि प्रायोजित करने के लिए अनापत्ति 30 दिन
4. एनबीएफसी के नियंत्रण / स्वामित्व / प्रबंधन में परिवर्तन 45 दिन
5. मौजूदा एनबीएफसी का अन्य श्रेणियों में रूपांतरण जैसे कि कोर निवेश कंपनी-जमाराशि न लेने वाली-प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण (सीआईसी-एनडी-एसआई), एनबीएफसी-सूक्ष्म वित्त संस्था (एनबीएफसी-एमएफआई), एनबीएफसी-इंफ्रास्ट्रक्चर वित्त कंपनी (आईएफसीएफसी) और एनबीएफसी-फैक्टर्स 30 दिन
6. लाभांश की घोषणा- (यदि लाभांश से संबंधित दिशानिर्देशों का पूर्णतः पालन करने में किसी पीडी के पास विशेष कारण है या कठिनाइयां हैं, तो इस संबंध में उपयुक्त तदर्थ वितरण के लिए आरबीआई से अग्रिम रूप से संपर्क किया जा सकता है) 45 दिन
गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां (एनबीएफसी) - आवास वित्त कंपनियां  
7. किसी विदेशी निवेशक द्वारा/को एचएफसी (सार्वजनिक जमा स्वीकार करना/धारण करना) के चुकता इक्विटी पूंजी के दस प्रतिशत या अधिक के अधिग्रहण/हस्तांतरण के लिए अनुमोदन 90 दिन
8. एचएफसी के चुकता इक्विटी पूंजी के छब्बीस प्रतिशत या अधिक के अधिग्रहण/हस्तांतरण के लिए अनुमोदन 90 दिन
9. एचएफसी के प्रबंधन में किसी भी परिवर्तन, जिसके फलस्वरूप स्वतंत्र निदेशको के अतिरिक्त 30 प्रतिशत से अधिक निदेशको में परिवर्तन हो, के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का पूर्वानुमोदन। 90 दिन

एआरसी

क्र.सं विनियामकीय अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियां (एआरसी)
1. एआरसी में प्रायोजक बदलने के लिए अनुमोदन 90 दिन
2. एआरसी के प्रबंधन में किसी भी महत्वपूर्ण परिवर्तन जिसमें एआरसी के निदेशक मंडल में किसी निदेशक की नियुक्ति या उसके प्रबंध निदेशक या मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति शामिल है, के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का पूर्वानुमोदन। 90 दिन

सहकारी बैंक

क. प्राथमिक शहरी सहकारी बैंकों के लिए केंद्रीय कार्यालय द्वारा प्रदत्त अनुमोदन / अनुमति

क्रम सं. विनियामकीय अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
1. शहरी सहकारी बैंकों के लिए केंद्रीय कार्यालय द्वारा प्रदत्त अनुमोदन/ अनुमतियाँ
1. परिचालन क्षेत्र का विस्तार
i) आसपास के जिलों और संपूर्ण पंजीकरण राज्य के अलावा
ii) पंजीकरण राज्यों के अलावा
iii) बहु-राज्य यूसीबी के लिए
90 दिन
2. शाखाओं का स्थानांतरण - केंद्र और राज्य से बाहर अपने कार्यालयों / शाखाओं के स्थानांतरण के लिए यूसीबी से एफएसडब्ल्यूएम (वित्तीय रूप से सुदृढ़ सुप्रबंधित) मानदंड के अनुरूप नहीं होने का अनुरोध 90 दिन
3. पंजीकरण राज्य के बाहर यूसीबी की शाखाओं को स्थानांतरित करना 90 दिन
4. जी-प्रतिभूतियों की इंट्रा डे अल्प बिक्री करने की अनुमति 90 दिन
5. 3 अप्रैल, 2010 के हमारे परिपत्र में निर्धारित शर्तों के अधीन कुल आस्ति का 25% तक अप्रतिभूत अग्रिम प्रदान करने की अनुमति 90 दिन
6. निदेशक ऋण से संबंधित ऋण की छूट 90 दिन
7. दीर्घावधि (अधीनस्थ) जमाराशियों (एलटीडी) / स्थायी गैर संचयी वरीयता शेयरों (पीएनसीपीएस) / जमा को इक्विटी में बदलने के लिए अनुमति प्रदान करना 90 दिन
8. सभी अनुसूचित यूसीबी (जमाराशि के निरपेक्ष) एवं पिछले वर्ष के लेखापरीक्षित तुलन-पत्र के अनुसार रु 1000 करोड़ या उस से ज्यादा जमाराशि वाले गैर-अनुसूचित यूसीबी के एमडी/ डबल्यूटीडी/ सीईओ की नियुक्ति/ नियुक्ति के नवीकरण के लिए अनुमोदन। 90 दिन
2. यूसीबी के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा दिए जाने वाले वाली अनुमोदन / अनुमतियाँ
9. विभिन्न वार्डों / नगरपालिका क्षेत्रों में कार्यालयों को स्थानांतरित करना 45 दिन
10. फॉर्म V जमा करने के लिए समय -सीमा का विस्तार - (खोली गई शाखाओं के विवरण प्रस्तुत करना) 90 दिन
11. प्राधिकरण जारी करने के बाद किंतु शाखा खोलने से पहले एक ही नगरपालिका वार्ड के पते में परिवर्तन 90 दिन
12. वार्षिक व्यापार योजना के तहत शाखाएं खोलने और नए ऑफ-साइट एटीएम के लिए प्राधिकरण 90 दिन
13. यूसीबी द्वारा विशेषीकृत शाखाओं को खोलने हेतु अनुमोदन 90 दिन
14. ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करने की अनुमति 90 दिन
15. लाभांश भुगतान हेतु अनुमति 90 दिन
16. बैंक के नाम में परिवर्तन 90 दिन
17. एनआरई खातों को बनाए रखने / नवीकृत करने के लिए प्राधिकरण 90 दिन
18. पिछले वर्ष के लेखापरीक्षित तुलन-पत्र के अनुसार रु 100 करोड़ या उस से ज्यादा लेकिन रु 1000 करोड़ से कम जमाराशि वाले गैर-अनुसूचित यूसीबी के एमडी/डबल्यूटीडी/सीईओ की नियुक्ति/ नियुक्ति के नवीकरण के लिए अनुमोदन। 90 दिन
3. यूसीबी के लिए विभाग द्वारा संस्तुति हेतु प्राप्त अन्य आवेदन लेकिन जिनके लिए अन्य विभागों/ संगठनों द्वारा अनुमोदन/ अनुमति दी जाती है
19. केन्द्रीयकृत भुगतान प्रणाली से संबंधित स्वीकृतियां 45 दिन
20. एमटीएसएस 45 दिन
21. एडी-I और एडी-II श्रेणी लाइसेंस 45 दिन
22. चालू खाता / एसजीएल खाता खोलना 45 दिन
23. क्लियरिंग हाउस की सदस्यता 45 दिन
24. एनडीएस-ओएम सदस्यता 45 दिन
25. ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग का विस्तार करने की अनुमति 45 दिन
26. जारी करने वाला बैंकर 45 दिन
27. मर्चेंट बैंकिंग 45 दिन

ख. राज्य और मध्यवर्ती सहकारी बैंकों के लिए विनियामकीय अनुमोदन

1. अन्य विभागों / एजेंसियों को शामिल किए बिना दिए जाने वाले विनियामक अनुमोदन

क्रम सं. विनियामकीय अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
राज्य और मध्यवर्ती सहकारी बैंक
1 भारत में निवासी व्यक्ति / फर्म / कंपनी को एनआरई जमा की सुरक्षा के खिलाफ ऋण / अग्रिम देना 30 दिन
2 गैर-बैंकिंग परिसंपत्तियों का निपटान - क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा दी गई स्वीकृति 30 दिन
3 सहकारी बैंक के क्षेत्र के बाहर स्थित अन्य सहकारी समितियों के शेयरों में निवेश 30 दिन

2. अंतर-कार्यालय / अंतर-एजेंसी समन्वय में विनियामकीय अनुमोदन

क्रम सं. विनियामकीय अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
राज्य और मध्यवर्ती सहकारी बैंक
1 बैंकिंग लाइसेंस प्रदान करना- केंद्रीय कार्यालय द्वारा दिया गया अनुमोदन 30 दिन
2 गैर-पीएसयू बांडों में निवेश करने की अनुमति जहां निर्धारित मानदंड पूरे नहीं किए गए हैं 30 दिन
3 इनोवेटिव पर्पेचुअल ऋण लिखत जारी करने की अनुमति 30 दिन
4 जोखिम भागीदारी के बिना कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में बीमा व्यवसाय करने और उसका नवीकरण 30 दिन
5 को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड व्यवसाय शुरू करने की अनुमति और उसका नवीकरण 30 दिन
राज्य सहकारी बैंक
6 राज्य सहकारी बैंक को शाखा लाइसेंस प्रदान करने के लिए अनुमति 30 दिन
7 एक्सटेंशन काउंटर खोलने की अनुमति 30 दिन
8 विदेशी मुद्रा व्यापार आदि के संचालन के लिए विशेष शाखाएँ खोलने की और मौजूदा विस्तार काउंटरों के पूर्ण शाखाओं में उन्नयन के लिए अनुमति 30 दिन
9 बैंक शाखा को लाइसेंस में उल्लिखित स्थान के अलावा किसी अन्य इलाके / नगरपालिका वार्ड में शिफ्ट करने की अनुमति। अनुमोदन क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा। 30 दिन
10 भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल करना। अनुमोदन केंद्रीय कार्यालय द्वारा। 30 दिन

II. बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग
क्रम संख्‍या विनियामक अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
1 सांविधिक केंद्रीय लेखा परीक्षकों और सांविधिक शाखा लेखा परीक्षकों के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों को स्वीकृति  
  (i) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक:  
(क) सांविधिक केंद्रीय लेखा परीक्षक 15 दिन
(ख) सांविधिक शाखा लेखा परीक्षक 30 दिन
(ii) निजी क्षेत्र के बैंक / विदेशी बैंक  
(क) सांविधिक केंद्रीय लेखा परीक्षक 30 दिन
(ख) सांविधिक शाखा लेखा परीक्षक 30 दिन
(iii) भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाएं
सांविधिक लेखा परीक्षक

30 दिन
(iv) चयनित वित्तीय संस्थाएं
सांविधिक लेखा परीक्षक

21 दिन

III. मुद्रा प्रबंध विभाग / निर्गम विभाग
क्रम संख्‍या विनियामक अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
1. बैंकों द्वारा करेंसी चेस्टों (सीसी) का खोला जाना
• करेंसी चेस्टों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी
• करेंसी चेस्टों के निर्माण के लिए स्वीकृति
• करेंसी चेस्टों के लिए अंतिम मंजूरी
स्‍तर I – 15 दिन
स्‍तर I I – 15 दिन
स्‍तर I I I – अंतिम अनुमोदन 10 दिन

IV. गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग
क्रम संख्‍या विनियामक अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
1. स्‍व-नियामक संगठन (एसआरओ) को मान्यता 45 दिन
गैर बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां (एनबीएफसी)
2. पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी करना
(प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण कंपनियों के अलावा)
45 दिन
3. एनबीएफसी द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड को प्रायोजित करने के लिए एनओसी 30 दिन
4. एनबीएफसी के नियंत्रण / स्वामित्व / प्रबंधन में परिवर्तन 30 दिन
5. नाम में परिवर्तन 30 दिन
6. कंपनी के पंजीकृत कार्यालय का स्थानांतरण और पंजीकरण का नया प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अनुरोध 30 दिन
7. विदेशों में सहायक / पूर्ण स्वामित्व वाली संस्‍था की स्थापना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना 30 दिन
8. जहां सार्वजनिक धन का स्वीकार नहीं किया जा रहा है ऐसे मामले एक्‍सपोज़र मानदंडों से छूट के लिए स्वीकृति 30 दिन
9. बीमा कंपनियों में निवेश करने की अनुमति 30 दिन
10. श्रेणी क (जमा स्वीकारनेवाली) से श्रेणी ख(जमा स्वीकार न करनेवाली) एनबीएफसी में परिवर्तन करने के लिए अनुमति 30 दिन
11. वर्तमान एनबीएफसी का अन्‍य संवर्गों जैसे कोर निवेश कंपनियों,जमा न स्‍वीकारने वाली – प्रणालीगत महत्‍वपूर्ण (सीआईसी-एनडी-एसआई), एनबीएफसी –सूक्ष्‍म वित्‍त संस्‍थाएं(एनबीएफसी –एमएफआई), एनबीएफसी – संरचनागत वित्‍त कंपनियां(आईएफसी) और एनबीएफसी – फैक्‍टर्स 30 दिन
12. एनबीएफसी द्वारा प्राथमिकता से स्‍वर्ण आभूषणों पर उधार देने वाली शाखाएं (> 1000 संख्‍या में) खोली जाना 30 दिन
13. एनबीएफसी द्वारा जमा स्‍वीकारने वाली शाखाएं खोली जाना 30 दिन
14. सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड भुगतान साधनों के मुद्दे 30 दिन
15. म्यूचुअल फंड उत्पादों का वितरण
  1. दिन

V.भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग
क्रम संख्‍या विनियामक अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
वित्तीय बाजार बुनियादी ढांचा
1. वित्तीय बाजार के बुनियादी ढांचे जैसे सेंट्रल काउंटर पार्टी, व्यापार भंडार आदि,के लिए प्राधिकार 120 days @
खुदरा भुगतान प्रणाली
2. खुदरा भुगतान प्रणाली (कार्ड भुगतान नेटवर्क , सीमा पार मनी ट्रांसफर, एटीएम नेटवर्क, प्रीपेड भुगतान साधन ऑपरेटर्स, व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों, आदि सहित) के लिए प्राधिकार 120 days #
@ भुगतान और निपटान प्रणाली (BPSS) के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव बोर्ड को प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिसकी बैठक तिमाही में एक बार होती है ।
# – भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 [धारा 7 (4)] के अनुसार दाखिल करने की तारीख से छह महीने के भीतर आरबीआई प्राधिकार के लिए आवेदनों के निपटान के लिए प्रयास करेगा। प्रस्तावों को भुगतान और निपटान प्रणाली (BPSS) बैठक में मंजूरी दी जाती है जिसकी बैठक तिमाही में एक बार होती है ।

VI. विदेशी मुद्रा विभाग
क्र. सं. विनियामकीय अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समयावधि
1. ए) अनुमोदन मार्ग के तहत भारत में नए संपर्क कार्यालय (एलओ)/ शाखा कार्यालय (बीओ) स्थापित करने के लिए अनुमति भारत सरकार द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात 10 दिन
  बी) भारत में अतिरिक्त संपर्क कार्यालय (एलओ)/ शाखा कार्यालय (बीओ) की स्थापना हेतु अनुमोदन भारत सरकार द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात 10 दिन
  सी) चीन, हांगकांग, मकाऊ, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और ईरान की संस्थाओं द्वारा संपर्क कार्यालय (एलओ)/ शाखा कार्यालय (बीओ)/ परियोजना कार्यालय (पीओ) खोलने के लिए अनुमति भारत सरकार द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात 10 दिन
  डी) भारत में ऐसा परियोजना कार्यालय (पीओ) स्थापित करने की अनुमति जिसके लिए भारत सरकार के अनुमोदन की आवश्यकता हो। भारत सरकार द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात 10 दिन
2. भारत में विदेशी मुद्रा खाता खोलने हेतु अनुमति 60 दिन
3. भारत के बाहर विदेशी मुद्रा खाता खोलना 60 दिन
4. वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के परामर्श से अनिवासी साधारण खाता (एनआरओ) खोलना सरकार द्वारा अनुमोदन के पश्चात 30 दिन
5. भारत के बाहर विदेशी मुद्रा खाते में वेतन प्राप्त करना 90 दिन
6. अचल संपत्ति के हस्तांतरण/अधिग्रहण संबंधी ऐसे मामले, जो विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 या उसके तहत बनाए गए नियमों/विनियमों के अंतर्गत सामान्य अनुमति में कवर नहीं होते हैं, के लिए अनुमोदन। सरकार द्वारा अनुमोदन के पश्चात 30 दिन
7. अनुमत चालू और पूंजी खाता लेनदेन से संबंधित विविध बाह्य भुगतानों के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करना 30 कार्य दिवस
8. नए श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी को लाइसेंस जारी करना और उसका नवीनीकरण 30 दिन
9. नए श्रेणी-II प्राधिकृत व्यापारी को लाइसेंस जारी करना 90 दिन
10. नए श्रेणी-III प्राधिकृत व्यापारी को लाइसेंस जारी करना और उसका नवीनीकरण 30 दिन
11. धन अंतरण सेवा योजना (एमटीएसएस) के तहत कारोबार करने हेतु नया लाइसेंस जारी करना 45 दिन
12. रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) योजना के तहत कारोबार हेतु प्रथम अनुमति प्रदान करना 30 दिन
13. बीमा कंपनियों से विदेशों में बीमा पॉलिसी लेने हेतु अनुमति 7 दिन
14. मुद्रा परिवर्तक को लाइसेंस जारी करना/ उसका नवीनीकरण 45 कार्य दिवस

VII. वित्तीय बाजार विभाग
क्रम संख्‍या विनियामक अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
1 एनडीएस-सीएएलएल सदस्‍यता 7 दिन*
2 आरटीजीएस सदस्‍यों के लिए दिन के दौरान सीमा (आईडीएल) निर्धारित करना 7 दिन*

*समयसीमा में पूर्ण कार्य-दिवसों का उल्‍लेख किया गया है ,जिसमें आवेदन की प्राप्ति की तारीख शामिल नहीं है।


VIII. आंतरिक ऋण प्रबंध विभाग
क्रम संख्‍या विनियामक अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
प्राथमिक व्यापारी बैंक(विभागीय रूप से पीडी कारोबार करनेवाले)
1. 1. प्राथमिक व्यापारी कारोबार के लिए लाइसेंस
2. प्राथमिक व्यापारी के लाइसेंस की समाप्ति
90 दिन
90 दिन
एकल प्राथमिक व्यापारी
2. 3. प्राथमिक व्यापारी कारोबार के लिए लाइसेंस
4. प्राथमिक व्यापारी के लाइसेंस की समाप्ति
5. शेयरधारिता पैटर्न में बदलाव
6. संविभाग प्रबंध सेवाएं करने के लिए
7. क्रेडिट डिफाल्ट स्वैप (सीडी) क लिए बाजार निर्माताओं के रूप में कार्य करना
8. प्राथमिक व्यापारियों द्वारा कार्यकलापों का विविधीकरण
9. लाभांश की घोषणा –
(यदि लाभांश से संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने में किसी प्राथमिक व्यापारी के विशेष कारण या कठिनाई हो तो यह इस संबंध में उचित तदर्थ वितरण के लिए अग्रिम रूप से भारतीय रिज़र्व बैंक से संपर्क कर सकता है)
90 दिन
90 दिन
45 दिन
60 दिन
45 दिन 45 दिन
45 दिन

IX. ग्रामीण आयोजना और ऋण विभाग

अन्य विभागों/एजेंसियों को शामिल किए बिना दिए जाने वाले विनियामक अनुमोदन
क्र.सं. विनियामक अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
राज्य और केंद्रीय सहकारी बैंक
1. भारत में किसी निवासी व्यक्ति/फर्म/कंपनी को एनआरई जमाराशियों की जमानत पर ऋण/अग्रिम प्रदान करना 30 दिन
2. गैर-बैंकिंग आस्तियों का निपटान 30 दिन
3. सहकारी बैंक के क्षेत्र से बाहर स्थित अन्य सहकारी समितियों के शेयरों में निवेश 30 दिन
4. गैर-एसएलआर प्रतिभूतियों में निवेश करने के लिए अनुमति 30 दिन
5. पीएसयू/कंपनियों/निगमों/यूसीबी/एनबीएफसी आदि की जमाराशियों में किए गए निवेश की समाप्ति – क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा समयबद्ध कार्यक्रम का अनुमोदन 30 दिन
अंतर-कार्यालय/अंतर-एजेंसी के सहयोग से विनियामक अनुमोदन
क्र.सं. विनियामक अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
राज्य और केंद्रीय सहकारी बैंक
1. बैंकिंग लाइसेंस प्रदान करना 30 दिन
2. गैर-पीएसयू बांडों में निवेश करने की अनुमति जहां निर्धारित मापदंड पूरे नहीं हुए हों 30 दिन
3. दीर्घावधि (सहायक) जमाराशियां और नवोन्मेष स्थायी ऋण लिखत जारी करने की अनुमति 30 दिन
4. बीमा कारोबार और उसका नवीकरण का कार्य करने की अनुमति 30 दिन
5. सह-ब्रांड क्रेडिट कार्ड कारोबार शुरू करने की अनुमति और अनुमति का नवीकरण 30 दिन
राज्य सहकारी बैंक
6. राज्य सहकारी बैंकों को शाखा लाइसेंस प्रदान करना 30 दिन
7. एक्सटेंशन काउंटर खोलने के लिए अनुमति प्रदान करना 30 दिन
8. विदेशी मुद्रा कारोबार करने के लिए विशेषीकृत शाखाएं खोलने और वर्तमान एक्सटेंशन काउंटरों को संपूर्ण शाखाओं में प्रोन्नत करने की अनुमति 30 दिन
9. लाइसेंस में उल्लिखित स्थान की बजाय किसी भिन्न स्थान/नगरपालिका वार्ड में बैंक की शाखा स्थानांतरित करने की अनुमति 30 दिन
10. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल करना 30 दिन
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
11. भारतीय रिज़र्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल करना 45 दिन
12. भारतीय रिज़र्व बैंक की दूसरी सूची बाहर रखना 45 दिन
13. शाखा लाइसेंस प्रदान करना 45 दिन
14. सेवा शाखा, क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के लिए लाइसेंस प्रदान करना 45 दिन
15. शाखाओं को अर्द्ध-शहरी/शहरी/महानगरीय केंद्रों में मुहल्लों/नगरपालिका वार्डों से बाहर स्थानांतरित करने की अनुमति 45 दिन
16. उपग्रह कार्यालयों को संपूर्ण शाखाओं में परिवर्तित करने की अनुमति 45 दिन
17. एक्सटेंशन काउंटर खोलने की अनुमति 45 दिन
18. एक्सटेंशन काउंटरों को संपूर्ण शाखाओं में प्रोन्नत करने की अनुमति 45 दिन
19. अति लघु शाखाएं स्थापित करने की अनुमति 45 दिन
20. शाखा लाइसेंस प्रदान करना 45 दिन
21. सेवा शाखा, क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के लाइसेंस की अनुमति 45 दिन
22. शाखाओं को अर्द्ध-शहरी/शहरी/महानगरीय केंद्रों में मुहल्लों/नगरपालिका वार्डों से बाहर स्थानांतरित करने की अनुमति 45 दिन
23. बैककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 17 (2) के अंतर्गत आरक्षित निधियों का विनियोग 45 दिन

X. शहरी बैंक विभाग
क्र.सं. विनियामक अनुमोदन का विवरण अपेक्षित समय
1. केंद्रीय कार्यालय द्वारा अनुमोदन/अनुमति
1. परिचालन क्षेत्र में विस्तार
i) निकटवर्ती जिलों से दूर और पंजीकरण वाले संपूर्ण राज्य तक
ii) पंजीकरण वाले राज्य से दूर
iii) बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंकों के लिए
90 दिन
2. शाखाओं का स्थान परिवर्तन – अपने कार्यालयों/शाखाओं को केंद्र/राज्य से बाहर स्थानांतरित करने के लिए एफएसडब्ल्यूएम (वित्तीय रूप से सही और सुव्यवस्थित) मापदंडों को पूरा नहीं करने वाली शहरी सहकारी बैंकों से प्राप्त अनुरोध 90 दिन
3. शहरी सहकारी बैंकों की शाखाओं का पंजीकरण वाले राज्य से बाहर स्थानांतरण 90 दिन
4. सरकारी प्रतिभूतियों की अंत-दिवसीय लघु बिक्री करने की अनुमति 90 दिन
5. हमारे 3 अप्रैल 2010 के परिपत्र में निर्धारित शर्तों के अधीन कुल आस्तियों के 25 प्रतिशत तक असुरक्षित अग्रिम प्रदान करने की अनुमति 90 दिन
6. निदेशक संबंधी ऋण की छूट 90 दिन
7. दीर्घावधि (गौण) जमाराशियां (एलटीडी)/स्थायी गैर-संचयी अधिमानी शेयर(पीएनसीपीएस) प्राप्त करने/जमाराशियों को इक्विटी में परिवर्तित करने की अनुमति प्रदान करना 90 दिन
2. क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा दी जाने वाले अनुमोदन/अनुमति
8. कार्यालयों को विभिन्न वार्डों/नगरपालिका क्षेत्रों में स्थानांतरित करना 45 दिन
9. फॉर्म – V प्रस्तुत करने के समय में वृद्धि (खोली गई शाखाओं के ब्योरे प्रस्तुत करना) 90 दिन
10. प्राधिकार मिलने के बाद किंतु शाखा खोलने से पहले उसी नगरपालिका वार्ड में पते में बदलाव 90 दिन
11. वार्षिक कारोबार योजना के अंतर्गत शाखाएं और नए ऑफ साइट एटीएम खोलने का प्राधिकार 90 दिन
12. शहरी सहकारी बैंकों द्वारा विशेषीकृत शाखा खोलने के लिए अनुमोदन 90 दिन
13. ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करने की अनुमति 90 दिन
14. लाभांश के भुगतान की अनुमति 90 दिन
15. बैंक के नाम में परिवर्तन 90 दिन
16. एनआरई खातों के अनुरक्षण/नवीकरण के लिए प्राधिकार 90 दिन
3. सिफारिश के लिए विभाग द्वारा प्राप्त अन्य आवेदन किंतु अनुमोदन/अनुमति अन्य विभागों/संगठनों द्वारा दिया जाना
17. केंद्रीकृत भुगतान प्रणाली से संबंधित अनुमोदन 90 दिन
18. एमटीएसएस 90 दिन
19. प्राधिकृत व्यापारी-I और प्राधिकृत व्यापारी II श्रेणी का लाइसेंस 90 दिन
20. चालू खाता/एसजीएल खाता खोलना 45 दिन
21. समाशोधन गृह की सदस्यता 45 दिन
22. एनडीएस-ओएम की सदस्यता 90 दिन
23. ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग प्रदान करने की अनुमति 90 दिन
24. इश्यू बैंकर 90 दिन
25. मर्चन्ट बैंकिंग 90 दिन

पाद टिप्पणी:

  • ऐसी आशा है कि ज्यादातर मामलों में विभिन्न विभागों (I से IX) के विनियामकीय अनुमोदन के लिए उपर्युक्त सभी अनुमानित समय-सीमाओं का पालन किया जाएगा, परंतु कुछ मामलों में इससे अधिक समय भी लग सकता है।

  • यदि विभागों को ऐसा लगता है कि उन्हें निर्धारित अवधि से अधिक समय लगेगा तो वे आवेदक को इसकी सूचना देंगे।

  • यदि किसी आवेदक को निर्दिष्ट समय-सीमा के भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो वह संबंधित विभाग के प्रमुख से संपर्क कर सकते हैं। विभाग प्रमुख उन्हें आवेदन की स्थिति, देरी का कारण, अतिरिक्त जानकारी, यदि कोई हो, के लिए अनुरोध, के साथ-साथ आवेदन के निपटान में लगने वाले संभावित अवधि बताते हुए उत्तर देंगे।

  • कतिपय स्थितियों में, प्रक्रिया में अथवा हालात में आए बदलाव के कारण कार्रवाई में लगने वाला समय बदल जाता है। ऐसे मामलों में, अनुमोदन की समय-सीमा में यथोचित संशोधन किया जाएगा।

  • उपर्युक्त सभी विभागों (I से IX) के लिए कॉलम 3 में दी गई समय-सीमा का पालन किया जाएगा, बशर्ते संबंधित बैंकों/संस्थाओं से पूर्ण सूचना/ दस्तावेज प्राप्त हो जाएँ और साथ ही अन्य विनियामकों और संबंधित सरकारी एजेंसियों/विभागों से विनियामक/पर्यवेक्षी इनपुट /समुचित सावधानी रिपोर्टें/अनुमोदन प्राप्त हो जाएँ।

  • उक्त VI. विदेशी मुद्रा विभाग में उल्लिखित समय-सीमा उन मामलों पर लागू नहीं होती जिन्हें अधिकार प्राप्त समिति को संदर्भित किया गया है।

Server 214
शीर्ष