Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रकाशन

समष्टि आर्थिक संकेतकों पर पेशेवर पूर्वानुमानकर्ताओं का सर्वेक्षण – 91वें चक्र का परिणाम

रिज़र्व बैंक द्वारा पेशेवर पूर्वानुमानकर्ताओं का सर्वेक्षण (एसपीएफ) सितंबर 2007 से किया जाता रहा है। दिसंबर 2024 के दौरान 91वें चक्र के सर्वेक्षण में चवालीस पैनलकारों ने भाग लिया। सर्वेक्षण परिणाम माध्यिका (मीडियन) पूर्वानुमान के संदर्भ में प्रस्तुत किए गए हैं और सारांश आंकड़े अनुबंध 1-7 में दिए गए हैं।

विशेष:

क. नियमित सर्वेक्षण

इस खंड में प्रस्तुत परिणाम राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा 29 नवंबर, 2024 (शुक्रवार) को Q2:2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमानों के जारी होने से पहले प्रस्तुत किए गए पूर्वानुमानों पर आधारित हैं, जिसके बाद एसपीएफ पैनलिस्टों के बीच एक त्वरित अनुवर्ती सर्वेक्षण किया गया और उन्हें 02 दिसंबर, 2024 (सोमवार) तक वार्षिक जीडीपी वृद्धि और हेडलाइन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति के लिए अपने अद्यतन पूर्वानुमान प्रदान करने की सलाह दी गई। त्वरित अनुवर्ती सर्वेक्षण के परिणाम खंड बी में प्रस्तुत किए गए हैं।

1. उत्पादन

  • नियमित सर्वेक्षण के अनुसार, वर्ष 2024-25 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पिछले चक्र से 10 आधार अंक (बीपीएस) नीचे संशोधित होकर 6.8 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद थी। वर्ष 2025-26 में इसके 6.6 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद थी (सारणी 1)।

  • एसपीएफ़ पैनलकारों ने वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.1-7.7 प्रतिशत की सीमा (रेंज) में दिया और वर्ष 2025-26 के लिए 6.0-7.2 प्रतिशत की सीमा में दिया (अनुबंध 1 और 2)।

  • पूर्वानुमानकर्ताओं ने वर्ष 2024-25 और 2025-26 दोनों के लिए 6.5-6.9 प्रतिशत की सीमा में वास्तविक जीडीपी वृद्धि की उच्चतम संभावना जताई थी (चार्ट 1)।

टिप्पणी: वितरण का कुछ भाग इस चार्ट में प्रस्तुत नहीं किया गया है, लेकिन विस्तृत संभावना वितरण अनुबंध 6 में दिया गया है।

  • वर्ष 2024-25 के लिए वास्तविक निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई) और वास्तविक सकल स्थायी पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) में वार्षिक वृद्धि दर क्रमशः 6.2 प्रतिशत और 7.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद थी।

सारणी 1: वास्तविक जीडीपी, जीवीए और कारकों में वृद्धि का माध्यिका पूर्वानुमान
(प्रतिशत में)
  2024-25 2025-26
वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 6.8
(-0.1)
6.6
(-0.1)
a. वास्तविक निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई) 6.2
(-0.3)
6.5
(0.0)
b. वास्तविक सकल स्थायी पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) 7.9
(0.0)
7.5
(-0.5)
वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय 10.1
(0.0)
10.2
(+0.2)
वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) 6.7
(-0.1)
6.4
(-0.1)
a. कृषि तथा उससे संबंधित गतिविधियां 3.7
(-0.2)
3.4
(-0.1)
b. उद्योग 6.8
(-0.2)
6.8
(0.0)
c. सेवाएं 7.5
(0.0)
7.1
(0.0)
सकल बचत दर
(सकल राष्ट्रीय प्रयोज्य आय का प्रतिशत)
30.0
(0.0)
30.3
(0.0)
सकल पूंजी निर्माण (जीसीएफ) दर
(वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत)
33.5
(0.0)
33.5
(0.0)
टिप्पणी: कोष्ठक में दिए गए आंकड़े पिछले एसपीएफ़ चक्र के सापेक्ष माध्यिका पूर्वानुमान में संशोधन (प्रतिशत अंक) की सीमा दर्शाते हैं (1-4 सारणियों के लिए लागू)।
  • वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 के लिए वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) वृद्धि पूर्वानुमान को पिछले सर्वेक्षण चक्र से मामूली रूप से नीचे की ओर संशोधित कर क्रमश: 6.7 और 6.4 प्रतिशत कर दिया गया है।

  • त्रैमासिक पथ के संदर्भ में, वास्तविक जीडीपी वर्ष 2024-25 की तीसरी और चौथी तिमाही के दौरान 6.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद थी और इसके बाद, वर्ष 2025-26 की पहली और दूसरी तिमाही के दौरान 6.6-6.7 प्रतिशत तक कम होने की उम्मीद थी (सारणी 2)।

सारणी 2: तिमाही वास्तविक जीडीपी, जीवीए और कारकों में वृद्धि का माध्यिका पूर्वानुमान
(प्रतिशत में)
  Q2:2024-25 Q3:2024-25 Q4:2024-25 Q1:2025-26 Q2:2025-26
वास्तविक जीडीपी 6.6
(-0.4)
6.9
(0.0)
6.9
(0.0)
6.7
(0.0)
6.6
(0.0)
a. वास्तविक पीएफसीई 6.5
(-0.2)
6.2
(-0.3)
6.5
(0.0)
6.3
(-0.2)
6.3
(-0.2)
b. वास्तविक जीएफसीएफ 7.5
(-0.1)
8.0
(0.0)
8.0
(0.0)
8.0
(0.0)
7.9
(-0.1)
वास्तविक जीवीए 6.5
(-0.3)
6.7
(-0.1)
6.7
(+0.1)
6.5
(0.0)
6.4
(0.0)

2. मुद्रास्फीति

  • नियमित सर्वेक्षण के अनुसार, वार्षिक हेडलाइन मुद्रास्फीति, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संयुक्त सामान्य (सीपीआई) पर आधारित, वर्ष 2024-25 में 4.8 प्रतिशत और वर्ष 2025-26 में 4.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद थी (अनुबंध 1 और 2)।

  • हेडलाइन सी.पी.आई. मुद्रास्फीति (वर्ष-दर-वर्ष) Q3:2024-25 में 5.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद थी, इसके बाद की तीन तिमाहियों में घटकर 4.2-4.6 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया गया था (सारणी 3)।

  • उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जिसमें खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तम्बाकू तथा मादक पदार्थ, और ईंधन एवं प्रकाश को सम्मिलित नहीं किया जाता, वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान 3.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद थी; इसके बाद की तीन तिमाहियों में क्रमिक रूप से बढ़कर 4.2-4.3 प्रतिशत होने का अनुमान था।
सारणी 3: तिमाही मुद्रास्फीति का माध्यिका पूर्वानुमान
(प्रतिशत में)
  Q3:2024-25 Q4:2024-25 Q1:2025-26 Q2:2025-26
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संयुक्त (सामान्य) पर आधारित मुद्रास्फीति 5.5
(+0.9)
4.6
(+0.2)
4.6
(+0.1)
4.2
(0.0)
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जिसमें खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तम्बाकू तथा मादक पदार्थ, और ईंधन एवं प्रकाश को सम्मिलित नहीं किया गया है 3.8
(-0.1)
4.2
(-0.1)
4.2
(0.0)
4.3
(0.0)
थोक मूल्य सूचकांक (सभी वस्‍तुएं) पर आधारित मुद्रास्फीति 2.6
(+0.3)
3.3
(0.0)
3.0
(+0.4)
3.3
(+0.2)
थोक मूल्य सूचकांक गैर खाद्य उत्पादित उत्पाद पर आधारित मुद्रास्फीति 0.7
(-0.7)
2.0
(-0.5)
1.8
(-0.7)
2.2
(-0.3)
  • पूर्वानुमानकर्ताओं ने सबसे अधिक संभावना जताई थी कि सीपीआई मुद्रास्फीति वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 5.5-5.9 प्रतिशत के दायरे में रहेगी; वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही और वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान 4.5-4.9 प्रतिशत के दायरे में रहेगी, तथा वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 4.0-4.4 प्रतिशत के दायरे में रहेगी (चार्ट 2)।

टिप्पणी: वितरण का कुछ भाग इस चार्ट में प्रस्तुत नहीं किया गया है, लेकिन विस्तृत संभावना वितरण अनुबंध 7 में दिया गया है।

3. बाह्य क्षेत्र

  • वर्ष 2024-25 के दौरान व्यापारिक निर्यात और आयात, अमेरिकी डॉलर में, क्रमशः 2.4 प्रतिशत और 4.6 प्रतिशत से बढ़ने की उम्मीद थी और वर्ष 2025-26 के दौरान क्रमशः 5.5 प्रतिशत और 6.0 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद थी (सारणी 4)।

  • वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 दोनों में चालू खाता घाटा (सी.ए.डी.) 1.0 प्रतिशत (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी के प्रतिशत में) रहने की उम्मीद थी।

सारणी 4: चयनित बाह्य क्षेत्र परिवर्तियों का माध्यिका पूर्वानुमान
  2024-25 2025-26
व्यापारिक निर्यात अमेरिकी डॉलर में (वार्षिक वृद्धि प्रतिशत में) 2.4
(-1.0)
5.5
(0.0)
व्यापारिक आयात अमेरिकी डॉलर में (वार्षिक वृद्धि प्रतिशत में) 4.6
(0.0)
6.0
(+0.1)
चालू खाता शेष (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी के प्रतिशत मे) -1.0
(0.0)
-1.0
(0.0)

ख. त्वरित अनुवर्ती सर्वेक्षण

  • वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी अनुमान जारी होने के बाद आयोजित त्वरित अनुवर्ती सर्वेक्षण2 में 29 पैनलिस्टों ने जवाब दिया। अनुवर्ती सर्वेक्षण में जवाब देने वाले पूर्वानुमानकर्ताओं के जीडीपी वृद्धि अनुमानों का माध्यिका पूर्वानुमान वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 के लिए नियमित सर्वेक्षण दौर में उनके जवाबों की तुलना में क्रमशः 40 बीपीएस और 10 बीपीएस कम रहा है। वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक सीपीआई हेडलाइन मुद्रास्फीति का माध्यिका पूर्वानुमान नियमित सर्वेक्षण दौर से अपरिवर्तित रहा, लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए इसे 10 बीपीएस से नीचे संशोधित संशोधित किया गया।

भारतीय रिज़र्व बैंक पेशेवर पूर्वानुमानकर्ताओं के सर्वेक्षण के इस चक्र में निम्नलिखित पैनलकारों को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद देता है:

अभिमान दास (भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद), अदिति नायर (आईसीआरए लिमिटेड), आदित्य व्यास (एसटीसीआई प्राइमरी डीलर लिमिटेड), अनुराधा पटनायक (मुंबई विश्वविद्यालय), बार्कलेज बैंक पीएलसी, क्रिसिल लिमिटेड, देबोपम चौधरी (पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड), देवेन्द्र कुमार पंत (इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च), गरिमा कपूर (एलारा सिक्योरिटीज), गौरा सेन गुप्ता (आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड), गौरव कपूर (इंडसइंड बैंक लिमिटेड), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी डीलरशिप लिमिटेड, इंद्रनील पान (यस बैंक लिमिटेड), जानकी सामंत (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड), कनिका पसरीचा (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया), माधवी अरोड़ा (एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड), निखिल गुप्ता (मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड), रजनी सिन्हा (केयरएज रेटिंग्स लिमिटेड), शैलेश केजरीवाल (बी एंड के सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), शुभदा राव (क्वांटइको रिसर्च), सिद्धार्थ सान्याल (बंधन बैंक), सौम्य कांति घोष (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), सुवोदीप रक्षित (कोटक सिक्योरिटीज), तन्वी गुप्ता जैन (यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), तीर्थंकर पटनायक (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज), उपासना भारद्वाज (कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड), विक्रम छाबड़ा (360 वन एसेट मैनेजमेंट) और विक्रम मुरारका (क्षितिज कंसल्टेंसी सर्विसेज)।

रिज़र्व बैंक उन सोलह अन्य पैनलकारों के योगदान को भी स्वीकार करता है, जो अपना नाम प्रकाशित नहीं करना चाहते हैं।


अनुबंध 1: वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
  मुख्य समष्टि-आर्थिक संकेतक वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम पहली
चौथाई
तीसरी
चौथाई
1 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.8 6.8 7.7 6.1 6.7 6.9
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.1 6.2 7.3 3.5 5.6 6.9
b स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल स्थायी पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.8 7.9 10.3 6.1 6.9 8.5
2 वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 10.0 10.1 12.5 7.5 9.0 10.5
3 सकल पूंजी निर्माण (जीसीएफ) दर (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत) 33.2 33.5 36.1 29.3 33.0 33.8
4 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल मूल्य वर्धन (जीवीए): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.7 6.7 7.1 6.2 6.6 6.8
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर कृषि तथा उससे संबंधित गतिविधियां: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 3.6 3.7 5.7 1.0 3.1 4.2
b स्थिर (2011-12) मूल्यों पर उद्योग: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.8 6.8 9.5 5.1 6.2 7.0
c स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सेवाएं: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.5 7.5 8.8 6.7 7.3 7.8
5 सकल बचत दर (सकल राष्ट्रीय प्रयोज्य आय का प्रतिशत) - वर्तमान मूल्यों पर 30.3 30.0 32.5 27.0 29.7 31.4
6 केंद्र सरकार का वित्तीय घाटा (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत) 4.9 4.9 6.5 4.6 4.8 4.9
7 संयुक्त सकल वित्तीय घाटा (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत) 7.9 7.9 9.5 7.4 7.8 8.0
8 बैंक ऋण –अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 13.2 13.0 20.0 10.0 12.0 13.8
9 10-वर्षीय केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 6.7 6.7 7.1 6.3 6.6 6.8
10 91-दिवसीय केंद्र सरकार की खजाना बिल पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 6.4 6.4 7.0 6.2 6.3 6.5
11 व्यापारिक निर्यात (अमेरिकी डॉलर में भुगतान संतुलन के आधार पर): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 1.6 2.4 8.1 -7.0 0.1 3.2
12 व्यापारिक आयात (अमेरिकी डॉलर में भुगतान संतुलन के आधार पर): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 4.0 4.6 11.6 -8.0 3.1 6.1
13 चालू खाता शेष (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) -37.1 -37.6 -19.5 -52.0 -42.9 -32.2
a चालू खाता शेष (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत) -1.0 -1.0 -0.6 -1.8 -1.1 -0.9
14 समग्र भुगतान संतुलन (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) 38.2 38.8 77.0 -0.5 30.0 50.0
15 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संयुक्त (सामान्य) पर आधारित मुद्रास्फीति 4.8 4.8 6.0 4.0 4.7 4.9
16 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जिसमें खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तम्बाकू तथा मादक पदार्थ, और ईंधन एवं प्रकाश को सम्मिलित नहीं किया गया है 3.7 3.7 5.5 3.4 3.6 3.8
17 थोक मूल्य सूचकांक (सभी वस्‍तुएं) पर आधारित मुद्रास्फीति 2.4 2.5 3.1 -1.0 2.3 2.7
18 थोक मूल्य सूचकांक गैर खाद्य उत्पादित उत्पाद पर आधारित मुद्रास्फीति 1.0 1.0 3.0 -1.6 0.8 1.5

अनुबंध 2: वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
  मुख्य समष्टि-आर्थिक संकेतक वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम पहली
चौथाई
तीसरी
चौथाई
1 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.6 6.6 7.2 6.0 6.5 6.8
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.1 6.5 7.0 4.0 5.8 6.6
b स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल स्थायी पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.7 7.5 9.8 5.9 7.0 8.4
2 वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 10.1 10.2 12.8 8.0 9.4 10.7
3 सकल पूंजी निर्माण (जीसीएफ) दर (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत) 33.3 33.5 35.9 29.2 33.0 34.5
4 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.5 6.4 7.0 6.0 6.3 6.6
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर कृषि तथा उससे संबंधित गतिविधियां: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 3.3 3.4 4.3 1.0 3.0 3.9
b स्थिर (2011-12) मूल्यों पर उद्योग: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.8 6.8 9.5 5.5 6.3 7.0
c स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सेवाएं: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.2 7.1 8.0 6.6 6.9 7.5
5 सकल बचत दर (सकल राष्ट्रीय प्रयोज्य आय का प्रतिशत) - वर्तमान मूल्यों पर 30.6 30.3 32.5 27.0 30.0 31.9
6 केंद्र सरकार का वित्तीय घाटा (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत) 4.6 4.5 6.3 4.4 4.5 4.5
7 संयुक्त सकल वित्तीय घाटा (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत) 7.5 7.4 9.0 7.0 7.2 7.5
8 बैंक ऋण –अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 12.8 12.4 19.0 9.9 12.0 13.6
9 10-वर्षीय केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 6.5 6.5 7.0 6.1 6.4 6.6
10 91-दिवसीय केंद्र सरकार की खजाना बिल पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 6.2 6.1 7.0 5.8 6.0 6.3
11 व्यापारिक निर्यात (अमेरिकी डॉलर में भुगतान संतुलन के आधार पर): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 4.6 5.5 13.3 -4.0 3.0 6.8
12 व्यापारिक आयात (अमेरिकी डॉलर में भुगतान संतुलन के आधार पर): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 4.7 6.0 8.8 -5.1 3.2 8.1
13 चालू खाता शेष (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) -38.5 -41.7 -7.0 -59.4 -49.5 -33.2
a चालू खाता शेष (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत) -1.0 -1.0 -0.2 -2.1 -1.2 -0.8
14 समग्र भुगतान संतुलन (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) 42.2 37.7 92.0 -2.0 28.2 60.0
15 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संयुक्त (सामान्य) पर आधारित मुद्रास्फीति 4.4 4.3 6.2 3.7 4.2 4.5
16 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जिसमें खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तम्बाकू तथा मादक पदार्थ, और ईंधन एवं प्रकाश को सम्मिलित नहीं किया गया है 4.3 4.3 5.5 3.5 4.0 4.5
17 थोक मूल्य सूचकांक (सभी वस्‍तुएं) पर आधारित मुद्रास्फीति 3.0 3.5 4.5 -1.5 2.6 4.0
18 थोक मूल्य सूचकांक गैर खाद्य उत्पादित उत्पाद पर आधारित मुद्रास्फीति 2.1 2.5 4.0 -2.5 1.5 3.3

अनुबंध 3: Q2:2024-25 से Q2:2025-26 का त्रैमासिक पूर्वानुमान
  मुख्य समष्टि-आर्थिक संकेतक त्रैमासिक पूर्वानुमान
Q2: 2024-25 Q3: 2024-25 Q4: 2024-25
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
1 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.6 6.6 7.5 6.0 6.9 6.9 8.3 5.6 6.8 6.9 7.4 5.4
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.1 6.5 7.5 3.0 6.1 6.2 8.0 4.1 6.3 6.5 8.5 4.6
b स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल स्थायी पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.5 7.5 15.5 3.8 8.4 8.0 12.5 5.8 8.3 8.0 14.8 5.5
2 वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 10.1 9.6 13.0 8.2 10.0 10.2 12.6 7.1 10.4 10.8 12.7 7.6
3 सकल स्थायी पूंजी निर्माण दर (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत) 31.8 31.7 35.4 28.6 30.7 30.6 33.8 28.5 32.0 31.6 36.0 28.8
4 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल मूल्य वर्धन (जीवीए): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.5 6.5 7.1 6.0 6.7 6.7 7.5 6.0 6.7 6.7 7.4 5.7
स्थिर (2011-12) मूल्यों पर कृषि तथा उससे संबंधित गतिविधियां: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 3.5 3.2 5.6 1.5 4.2 4.2 6.1 1.0 3.8 3.8 6.0 -1.5
बी स्थिर (2011-12) मूल्यों पर उद्योग: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 5.5 5.5 8.0 2.2 6.8 6.9 9.0 4.7 6.5 6.4 9.6 3.4
सी स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सेवाएं: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.5 7.4 8.6 6.5 7.4 7.5 9.1 6.5 7.5 7.5 11.0 5.9
5 औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (2011-12=100): त्रैमासिक औसत वृद्धि (प्रतिशत) - - - - 5.0 4.8 6.9 3.1 5.1 5.2 7.0 2.5
6 व्यापारिक निर्यात - भुगतान संतुलन के आधार पर (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) 104.7 104.1 110.2 95.4 111.9 112.5 117.2 104.5 119.8 122.0 129.0 98.5
7 व्यापारिक आयात - भुगतान संतुलन के आधार पर (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) 176.9 178.6 184.4 148.1 180.6 183.8 193.6 158.7 178.3 178.1 197.2 153.5
8 रुपया प्रति अमेरिकी डॉलर विनिमय दर (समाप्त अवधि) 83.8 83.8 83.8 83.7 84.3 84.4 85.0 81.0 84.4 84.5 85.5 78.5
9 कच्चे तेल (भारतीय बास्केट) मूल्य (अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल) (समाप्त अवधि) - - - - 73.9 74.4 87.0 70.0 73.8 73.1 89.0 65.0
10 नीति रिपो दर (समाप्त अवधि) - - - - 6.44 6.50 6.50 6.00 6.26 6.25 6.50 5.50

 

मुख्य समष्टि-आर्थिक संकेतक तिमाही पूर्वानुमान
Q1: 2025-26 Q2: 2025-26
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
1 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.7 6.7 8.5 6.0 6.6 6.6 7.5 6.0
स्थिर (2011-12) मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.1 6.3 7.5 4.5 6.2 6.3 7.0 4.3
बी स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल स्थायी पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.9 8.0 10.2 5.3 8.2 7.9 14.5 5.6
2 वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 10.4 10.4 13.9 8.0 10.4 10.7 13.3 7.5
3 सकल स्थायी पूंजी निर्माण दर (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का प्रतिशत) 31.7 31.7 35.3 29.7 32.2 31.9 37.6 28.6
4 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल मूल्य वर्धन (जीवीए): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.5 6.5 7.3 5.5 6.5 6.4 7.1 5.8
स्थिर (2011-12) मूल्यों पर कृषि तथा उससे संबंधित गतिविधियां: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 3.4 3.5 5.0 1.0 3.1 3.3 4.1 1.5
बी स्थिर (2011-12) मूल्यों पर उद्योग: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.6 6.6 9.0 5.3 6.5 6.3 9.0 4.6
सी स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सेवाएं: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.2 7.2 7.9 5.9 7.2 7.1 8.1 6.5
5 औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (2011-12=100): त्रैमासिक औसत वृद्धि (प्रतिशत) 5.1 5.2 5.9 3.8 5.5 5.0 9.1 3.6
6 व्यापारिक निर्यात - भुगतान संतुलन के आधार पर (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) 115.6 116.5 122.0 110.0 113.7 113.5 122.0 109.5
7 व्यापारिक आयात - भुगतान संतुलन के आधार पर (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) 179.2 179.7 190.4 167.1 181.9 188.1 197.4 145.0
8 रुपया प्रति अमेरिकी डॉलर विनिमय दर (समाप्त अवधि) 84.5 84.7 86.0 78.0 84.6 84.8 86.5 78.0
9 कच्चे तेल (भारतीय बास्केट) मूल्य (अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल) (समाप्त अवधि) 72.6 72.5 92.0 60.0 72.5 72.0 95.0 60.0
10 नीति रिपो दर (समाप्त अवधि) 6.00 6.00 6.50 5.25 5.88 6.00 6.25 5.00

अनुबंध 4: सीपीआई संयुक्त मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान (प्रतिशत)
  उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संयुक्त (सामान्य) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जिसमें खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तम्बाकू तथा मादक पदार्थ, और ईंधन एवं प्रकाश को सम्मिलित नहीं किया गया है
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
Q3:2024-25 5.4 5.5 6.3 4.4 3.8 3.8 4.2 3.5
Q4:2024-25 4.7 4.6 6.3 4.0 4.1 4.2 4.6 3.5
Q1:2025-26 4.7 4.6 6.1 3.7 4.2 4.2 5.0 3.1
Q2:2025-26 4.4 4.2 6.3 3.6 4.2 4.3 5.0 3.1

अनुबंध 5: थोक मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान (प्रतिशत)
  थोक मूल्य सूचकांक (सभी वस्‍तुएं) थोक मूल्य सूचकांक गैर-खाद्य उत्पादित उत्पाद पर आधारित
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
Q3:2024-25 2.5 2.6 3.5 1.1 0.9 0.7 2.5 -0.8
Q4:2024-25 3.2 3.3 5.1 -0.5 1.9 2.0 3.8 -0.8
Q1:2025-26 2.7 3.0 4.2 -0.5 1.7 1.8 3.0 -0.8
Q2:2025-26 3.2 3.3 5.0 0.3 2.2 2.2 3.8 0.5

अनुबंध 6: वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (रियल जीडीपी) वृद्धि दर के संभावित परिणामों से जुड़ी औसत संभावनाएं
विकास सीमा 2024-25 के लिए पूर्वानुमान 2025-26 के लिए पूर्वानुमान
12.0 प्रतिशत या इससे ऊपर 0.00 0.00
11.5 - 11.9 प्रतिशत 0.00 0.00
11.0 - 11.4 प्रतिशत 0.00 0.00
10.5 - 10.9 प्रतिशत 0.00 0.00
10.0 - 10.4 प्रतिशत 0.00 0.00
9.5 - 9.9 प्रतिशत 0.00 0.00
9.0 - 9.4 प्रतिशत 0.00 0.00
8.5 - 8.9 प्रतिशत 0.00 0.00
8.0 - 8.4 प्रतिशत 0.01 0.01
7.5 - 7.9 प्रतिशत 0.02 0.04
7.0 - 7.4 प्रतिशत 0.28 0.18
6.5 - 6.9 प्रतिशत 0.52 0.51
6.0 - 6.4 प्रतिशत 0.15 0.21
5.5 - 5.9 प्रतिशत 0.02 0.04
5.0 - 5.4 प्रतिशत 0.00 0.01
4.5 - 4.9 प्रतिशत 0.00 0.01
4.0 - 4.4 प्रतिशत 0.00 0.00
3.5 - 3.9 प्रतिशत 0.00 0.00
3.0 - 3.4 प्रतिशत 0.00 0.00
2.5 - 2.9 प्रतिशत 0.00 0.00
2.0 - 2.4 प्रतिशत 0.00 0.00
1.5 - 1.9 प्रतिशत 0.00 0.00
1.0 - 1.4 प्रतिशत 0.00 0.00
0.5 - 0.9 प्रतिशत 0.00 0.00
0.0 - 0.4 प्रतिशत 0.00 0.00
0.0 प्रतिशत से नीचे 0.00 0.00
टिप्पणी: संभावनाओं का योग पूर्णांकित होने के कारण एक तक नहीं जोड़ सकता है।

अनुबंध 7: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संयुक्त (सामान्य) मुद्रास्फीति के संभावित परिणामों से जुड़ी औसत संभावनाएं
मुद्रास्फीति सीमा Q3:2024-25 के लिए पूर्वानुमान Q4:2024-25 के लिए पूर्वानुमान Q1:2025-26 के लिए पूर्वानुमान Q2:2025-26 के लिए पूर्वानुमान
9.0 प्रतिशत या इससे ऊपर 0.00 0.00 0.00 0.00
8.5 – 9.0 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
8.0 – 8.4 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
7.5 - 7.9 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
7.0 - 7.4 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
6.5 - 6.9 प्रतिशत 0.02 0.00 0.00 0.00
6.0 - 6.4 प्रतिशत 0.11 0.02 0.02 0.03
5.5 - 5.9 प्रतिशत 0.36 0.07 0.09 0.09
5.0 - 5.4 प्रतिशत 0.31 0.19 0.15 0.10
4.5 - 4.9 प्रतिशत 0.12 0.37 0.39 0.26
4.0 - 4.4 प्रतिशत 0.04 0.28 0.25 0.33
3.5 - 3.9 प्रतिशत 0.03 0.06 0.08 0.16
3.0 - 3.4 प्रतिशत 0.00 0.01 0.01 0.01
2.5 - 2.9 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.01
2.0 - 2.4 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
1.5 - 1.9 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
1.0 - 1.4 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
0.5 - 0.9 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
0.0 - 0.4 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
-0.5 - -0.1 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
-1.0 - -0.6 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
-1.0 प्रतिशत से नीचे 0.00 0.00 0.00 0.00
टिप्पणी: संभावनाओं का योग पूर्णांकित होने के कारण एक तक नहीं जोड़ सकता है।

टिप्पणी: सीपीआई: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक; जीडीपी: सकल घरेलू उत्पाद; जीएफसीएफ: सकल स्थायी पूंजी निर्माण; जीवीए: सकल मूल्य वर्धन; आईआईपी: औद्योगिक उत्पादन सूचकांक; पीएफसीई: निजी अंतिम उपभोग व्यय; डब्ल्यूपीआई: थोक मूल्य सूचकांक; सी.ए.डी: चालू खाता घाटा।


1 सर्वेक्षण के परिणाम उत्तरदाताओं के विचारों को दर्शाते हैं, जो जरूरी नहीं कि रिज़र्व बैंक द्वारा साझा किए गए हों। पिछले सर्वेक्षण चक्र के परिणाम बैंक की वेबसाइट पर अक्टूबर 09, 2024 को जारी किए गए थे।

2 अनुवर्ती सर्वेक्षण 2024-25 और 2025-26 के लिए वार्षिक सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि और मुख्य सीपीआई मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान प्राप्त करने के लिए आयोजित किया गया था।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष